खरगोनः 503 हितग्राहियों को मिला संबल, खाते में पहुंची 10 करोड़ 84 लाख की राशि


जिला श्रम पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि जिले के 503 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 10 करोड़ 84 लाख रुपये की राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में अंतरित की।


kantilal-karma कांतिलाल कर्मा
घर की बात Published On :
sambal beneficiaries khargone

खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रदेश के संबल हितग्राहियों को 224 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की।

जिला श्रम पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि जिले के 503 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 10 करोड़ 84 लाख रुपये की राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में अंतरित की।

जनपद पंचायत भवन के सभाकक्ष में प्रसारित कार्यक्रम के दौरान जनपद सीईओ राजेंद्र शर्मा, जनपद अध्यक्ष रमेश चौहान, सदस्य दिनेश सागोरे व सुभाष पटेल सहित अन्य हितग्राही भी उपस्थित रहे।

देवराज ने कहा – संबल योजना से प्राप्त राशि बच्चों की पढ़ाई पर करेंगे खर्च

भमोरी गांव के देवराम व उनकी पत्नी राधाबाई दोनों मजदूरी कर अपने दो बच्चों सहित माता-पिता के साथ गृहस्थी चलाते थे। मार्च 2020 में एक सड़क दुर्घटना में पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद देवराम टूट गया था। अक्सर जब मजदूरी की बात आती थी, तो दोनों ही मजदूरी पर चले जाते थे। मजदूरी करने के बावजूद भी उन्होंने कभी भी अपने बच्चों की पढ़ाई नहीं छुड़वाई। देवराम ने बताया कि जो भी हो संबल योजना में प्राप्त होने वाली चार लाख रुपये की राशि अपने एक लड़का व एक लड़की की पढ़ाई पर ही खर्च करेंगे।

शीतल खोलेगी किराना दुकान –

डोंगरगांव के संजय की एक वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। संजय बस कंडक्टरी का काम करते थे, लेकिन अचानक उनके गुजर जाने के बाद दो बच्चों सहित सास-ससुर की जिम्मेदारी शीतल पर आ गई क्योंकि उनके पास कोई खेती भी नहीं थी इसलिए मजदूरी ही एकमात्र विकल्प बचा। मजदूरी के सहारे बच्चों की पढ़ाई भी करवाती रही। अब दो लाख रुपये की राशि से शीतल ने गांव में ही छोटी सी किराना दुकान खोलकर पालन-पोषण की योजना बनाई है।



Related