महूः खेत में बने कुएं में तैरती मिली मिर्गी से पीड़ित महिला की लाश


बड़गोंदा थाना के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की सुबह सूचना मिली थी कि कैलाद में विष्णु प्रसाद के खेत में बने कुएं में किसी महिला की लाश तैर रही है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर लाश को किसी तरह बाहर निकाला। कुएं के पास एक बैग भी मिला, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
घर की बात Published On :
dead body floating in well

महू। बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक कुएं में तैरती महिला की लाश मिली है, जो मिर्गी की बीमारी से पीड़ित बताई जा रही है।

बड़गोंदा थाना के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की सुबह सूचना मिली थी कि कैलाद में विष्णु प्रसाद के खेत में बने कुएं में किसी महिला की लाश तैर रही है।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर लाश को किसी तरह बाहर निकाला। कुएं के पास एक बैग भी मिला, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला।

आसपास के क्षेत्र में कुएं में महिला की लाश मिलने की जानकारी देकर पता करवाया गया तब गवली पलासिया निवासी नवीन यादव ने मृतका की शिनाख्त अपनी मां हेमलता यादव (40 वर्ष) पति सुनील यादव निवासी गवली पलासिया के रूप में की।

बेटे के मुताबिक, पति की मौत के बाद मृतका उससे अलग किराये के घर में रहती थी। मृतका को मिर्गी की बीमारी थी।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर को मृतका किसी काम से खेत पर गई होगी और कुएं के पास उसे मिर्गी का दौरा आने पर वह कुएं में गिर गई होगी।

मृतका के शरीर पर किसी प्रकार के निशान नहीं मिले। लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।



Related