पूरे प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार, पीड़ित को ही बना दिया जाता है आरोपी


यह  टिप्पणी मप्र राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य और राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रदीप अहिरवार ने पत्रकारों के साथ चर्चा में कही।  अहिरवार जिले के गाडरवारा तहसील के अंतर्गत गांगई गांव में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ की गई गंभीर मारपीट के मामले में यहां पीड़ितों से पहुंचे थे।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
घर की बात Published On :

नरसिंहपुर। दलितों पर पिछले एक साल से अत्याचार बढ़े हैं यह स्थिति अकेले नरसिंहपुर में नहीं पूरे प्रदेश में है। कई स्थानों पर तो पीड़ित  ही आरोपी बना दिए गए।

यह  टिप्पणी मप्र राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य और राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रदीप अहिरवार ने पत्रकारों के साथ चर्चा में कही।  अहिरवार जिले के गाडरवारा तहसील के अंतर्गत गांगई गांव में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ की गई गंभीर मारपीट के मामले में यहां पीड़ितों से पहुंचे थे।

उन्होंने दो टूक कहा कि घटना में पुलिस ने घोर लापरवाही की है। पुलिस मौके पर घटना के चार घंटे बाद पहुंची। डॉक्टर ने भी जो एमएलसी बनाई उसमें कहीं यह नहीं लिखा कि चोटें किस तरह की हैं, कब मरीज़ भर्ती किये गए और कब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली।

अहिरवार ने सीएचएमओ को ऐसे डॉक्टर पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। वे बताते हैं कि इस मामले में उन्होंने कलेक्टर से भी बातचीत की है। गांगई की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पुलिस ने लापरवाही बरती है।

ऐस में अनुसूचित जाति के पीडि़त लोगों को न्याय मिलने में देरी हो रही है। गांगई की घटना को लेकर उनका कहना था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी बात करेंगे कि पुलिस की कार्रवाई व ढिलाई के कारण अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार बढ़ा है जिससे दबंग लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं।

 

टुडे एनर्जी की मनमानी पर करेगें जानकारी एकत्रित

गोटेगांव तहसील के ग्राम सिलारी झांसीघाट में टुडे एनर्जी पावर प्लांट की स्थापना के लिए अनुसूचित जाति के लोगों से पट्टे पर मिली जमीन खरीदने और उन्हें नौकरी देने, बेरोजगारी भत्ता देने की असफलता पर जब आयोग सदस्य का ध्यान आकर्षित कराया गया कि वहां ऐसे लोग भटक रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ज्ञापन दिया है। तो उनका कहना था कि इस मामले में अगर उन्हें जानकारी दी जाएगी तो वे निश्चित रुप से इस बारे में जानकारी एकत्रित करेगें और पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे।



Related