दमोहः विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह को बनाया देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आरोपी


इस मामले में मामले में हटा के अपर सत्र न्यायालय ने सुनवाई के दौरान यह निर्णय किया है। कोर्ट ने इस मामले में अब तक गोविंद सिंह को आरोपी न बनाने की बात पर आश्चर्य जताया है।


लक्ष्मीकांत तिवारी
सागर Updated On :
विधायक रामबाई अपने पति और गोविंद सिंह के साथ


दमोह। पथरिया विधायक राम बाई परिहार के पति गोविद सिंह परिहार को हत्या का आरोपी बनाया गया है। उन पर दमोह के चर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। चौरसिया की हत्या 15 मार्च 2019 को उनके क्रशर प्लांट पर दी गई थी।  इस फैसले के बाद गोविंद सिंह का गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया गया है।

इस मामले में मामले में हटा के अपर सत्र न्यायालय ने सुनवाई के दौरान यह निर्णय किया है। कोर्ट ने इस मामले में अब तक गोविंद सिंह को आरोपी न बनाने की बात पर आश्चर्य जताया है। अपने आदेश में कोर्ट ने इस मामले की विवेचना कर रहे अधिकारियों और मामले से जुड़े तत्कालीन पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई के लिए पुलिस महानिरीक्षक को लिखा है। कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों के आचरण पर गंभीर टिप्पणी की है।

कोर्ट ने प्रत्यक्षदर्शी के बयानों के आधार पर गोविंद सिंह को आरोपी बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने के लिए भी कहा है। गोविंद सिंह पर पहले से ही कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।

कोर्ट के इस फैसले  पर देवेंद्र चौरसिया के बेटे सोमेश ने बताया कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और आगे भी उन्हें न्याय की पूरी उम्मीद है। सोमेश ने बताया कि उनके परिवार और उन पर तरह से तरह के दबाव आए और झूठे मुकदमे तक दर्ज कराए गए। सोमेश के मुताबिक अभी न्याया के लिये उनकी लड़ाई शुरु हुई है।

उल्लेखनीय है कि राम बाई परिहार पिछली कांग्रेस सरकार से अब तक लगातार सत्ता के इर्द-गिर्द ही रहीं हैं। ऐसे में उन्होंने चौरसिया के आरोपों को लगातार ही गलत बताया है। परिहार कई बार दूसरी जांच एजेंसियों से भी मामले की जांच कराने की बात तक कह चुकी हैं। हत्याकांड में राम बाई के देवर चंदू सिंह सहित 28 लोग आरोपी हैं।

ये भी पढ़ें… दमोह हत्याकांड: कमलनाथ या शिवराज कौन देगा परिवार को इंसाफ, दोनों से ही हुए हैं निराश

चौरसिया परिवार को इस दौरान किसी का साथ नहीं मिला। दिवंगत नेता देवेंद्र चौरसिया पहले ही अपनी जान को खतरे की बात कह चुके थे लेकिन तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की। हालांकि पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया परिवार के सर्मथन में खुलकर सामने आए और उन्हें न्याय दिलाने का वादा भी किया।

 

 



Related