भाजपा ने 16 में से 13 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों का किया ऐलान


भाजपा ने अपने क्राइटेरिया के मुताबिक किसी ऐसे प्रत्याशी को नहीं उतार रही है, जिसकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। यह भी तय था कि मूल कार्यकर्ता को ही टिकट देना ठीक रहेगा।


DeshGaon
राजनीति Published On :
vd_sharma_bjp_mayor_candidate

भोपाल। भाजपा ने भोपाल से दिल्ली तक चली बैठकों के बाद मंगलवार को 16 में से 13 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है और इनमें से सात महिलाओं को टिकट दिया गया है।

रीवा से प्रमोद व्यास, कटनी से ज्योति दीक्षित, बुरहानपुर से माधुरी पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ग्वालियर, रतलाम और इंदौर में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है।

भाजपा ने अपने क्राइटेरिया के मुताबिक किसी ऐसे प्रत्याशी को नहीं उतार रही है, जिसकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। यह भी तय था कि मूल कार्यकर्ता को ही टिकट देना ठीक रहेगा।

इसके अलावा टिकट बंटवारे में पार्टी द्वारा परिवारवाद से भी परहेज किया है। किसी भी सांसद-विधायक को टिकट नहीं दिया जा रहा है।

bjp mayoral candidates

जानिए किससे किसकी टक्कर –

शहर
भाजपा कांग्रेस

भोपाल (ओबीसी महिला)
मालती राय विभा पटेल

इंदौर (अनारक्षित)
होल्ड संजय शुक्ला

जबलपुर (अनारक्षित)
डॉ. जितेंद्र जामदार जगत बहादुर सिंह अन्नू

ग्वालियर (अनारक्षित महिला)
होल्ड शोभा सिकरवार

उज्जैन (एससी)
मुकेश टटवाल महेश परमार

सागर (अनारक्षित महिला)
संगीता सुशील तिवारी निधि जैन

रीवा (अनारक्षित)
प्रबोध व्यास अजय मिश्रा

मुरैना (एससी महिला)
मीना जाटव शारदा सोलंकी

सतना (ओबीसी)
योगेश ताम्रकार सिद्धार्थ कुशवाहा

कटनी (अनारक्षित महिला)
ज्योति दीक्षित श्रेया खंडेलवाल

सिंगरौली (अनारक्षित)
चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा अरविंद सिंह चंदेल

रतलाम (ओबीसी)
होल्ड होल्ड

खंडवा (ओबीसी महिला)
अमृता यादव आशा मिश्रा

बुरहानपुर (अनारक्षित महिला)
माधुरी पटेल शहनाज अंसारी

छिंदवाड़ा (एसटी)
अनंत धुर्वे विक्रम अहाके

देवास (अनारक्षित महिला)
गीता अग्रवाल विनोदिनी रमेश व्यास



Related






ताज़ा खबरें