गांव में नहीं है बैंक तो भी गांववाले यहां बदलवा सकते हैं 2000 रुपये के नोट


गांववाले अपने नजदीकी बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर यानी बीसीसी सेंटर पर जाकर 2000 रुपये के नोटों को बदल सकते हैं।


DeshGaon
काम की बात Published On :
rs 2000 note villagers

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते दिन 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला करते हुए इसके लिए समयसीमा भी निर्धारित कर दी है। हालांकि, इस फैसले के बाद गांव के लोगों में थोड़ी परेशानी देखने को मिल रही है क्योंकि कई गांवों में आज भी बैंक नहीं हैं।

गांववालों की इस समस्या को हल करने के लिए आरबीआई ने साफ किया है कि उसके द्वारा उठाए गए इस कदम से दूर-दराज गांव के लोगों को अपने नोट बदलने में समस्या न हो, इसके लिए गांववाले अपने नजदीकी बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर यानी बीसीसी सेंटर पर जाकर 2000 रुपये के नोटों को बदल सकते हैं।

बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर यानी बीसीसी देश के ग्रामीण इलाकों में होते हैं और इसकी शुरुआत साल 2006 में की गई थी। बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट या बिजनेस फैसिलिटेटर्स एक नॉन बैंक इंटरमीडियरीज का काम करते हैं। इसे बनाने का उद्देश्य देश के दूर-दराज इलाके तक बैकिंग और फाइनेंसियल सर्विस को मुहैया कराना था।

आपको बता दें बीसीसी एक बैंक की तरह ही अपना काम करते हैं और यह मुख्यत: ग्रामीण इलाकों में ही होते हैं। यहां आप अपना बैंक अकाउंट खोल पैसों की लेन-देन कर सकते हैं।

आरबीआई द्वारा जारी किए सर्कुलर के मुताबिक, अगर आपका बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर में खाता है तो आप एक दिन में 4000 रुपये तक की सीमा के 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज करवा सकते हैं। ध्यान रखें कि इसके लिए आपका यहां अकाउंट होना जरूरी है।

इसके अलावा आप देश के किसी भी बैंक में जाकर एक बार में 20 हजार रुपये तक 2000 रुपये के नोट बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपका उस बैंक में खाता होना जरुरी नहीं है और यह नोट बदलने की प्रक्रिया नि:शुल्क है।

रिजर्व बैंक इन 2 हजार रुपये के नोटों को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बंद कर रहा है। इसके जरिये बैंक ने धीरे-धीरे बाजार से 2000 के सारे नोट वापस लेने का प्लान बनाया है।

आरबीआई के मुताबिक, देशभर में लोग 23 मई 2023 से देश के किसी भी बैंक के ब्रान्च में जाकर अपने 2000 के नोट को एक्सचेंज करवा सकते हैं। बैंक ने इसके लिए लिमिट तय किया है। एक व्यक्ति एक बार में 20000 रुपये से ज्यादा के नोटों का बदलाव नहीं कर सकता है।



Related