प्रदेश में लगातार बढ़ रही है कोरोना की दर, वैक्सीन के बाद भी लोग हो रहे हैं संक्रमित


संक्रमण के लक्षण हैं लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

भोपाल। मप्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है। यह बढ़ोत्तरी सभी के लिए चिंता का विषय है। शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीते चौबीस घंटों में 29 नए संक्रमित सामने आए हैं। फिलहाल प्रदेश में 179 सक्रिय संक्रमित हैं। बीते चौबीस घंटों में जो मरीज सामने आए हैं  उनमें सबसे अधिक भोपाल में करीब 13 हैं और फिर इंदौर में 9, जबलपुर में 3, सीहोर में 2, उज्जैन और नर्मदापुरम में 1-1 संक्रमित मिला है। हालांकि संक्रमित ठीक हो रहे हैं और उन्हें लगातार अस्पतालों से छुट्टी भी दी जा रही है। बीते चौबीस घंटों में 14 मरीजों को छुट्टी दी गई। राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक कोरोना के 10 लाख 55 हजार से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं।

 शुक्रवार को 829 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इनमें से 29 यानी 3.5 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं। यह दर लगातार बढ़ रही है। इससे पहले मंगलवार को संक्रमितों की दर 2.4 प्रतिशत और सोमवार को 1.7 प्रतिशत रही। परेशान करने वाली बात यह  है कि इस समय संक्रमित हुए कई मरीज़ों को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं कुछ डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल लोग कोरोना से पिछली बार की तरह नहीं डरे हुए हैं और ऐसे में अस्पतालों तक भी नहीं जा रहे हैं।



Related