कूनो में मेल चीते तेजस की आपसी संघर्ष में मरने की आशंका, चार माह में सात की मौत


इस साल 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से 12 और चीतों को कूनो में छोड़ा गया था यानी कुल मिलाकर नामीबिया और साउथ अफ्रीका से 20 चीते लाए गए।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
tejas cheetah death in kuno

श्योपुर। मध्यप्रदेश में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को एक और चीते तेजस की मौत हो गई। बीचे चार महीने में मरने वाला ये सातवां चीता है।

जानकारी के मुताबिक, चीते तेजस की गर्दन पर घाव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि चीतों के आपसी संघर्ष में उसकी जान गई है। पीसीसीएफ जेएस चौहान ने बताया कि पोस्टमॉर्टम बुधवार सुबह किया जाएगा।

गौरतलब है कि 70 साल बाद देश में चीतों की वापसी हुई थी, जब 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से आए आठ चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था।

इस साल 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से 12 और चीतों को कूनो में छोड़ा गया था यानी कुल मिलाकर नामीबिया और साउथ अफ्रीका से 20 चीते लाए गए।

26 मार्च 2023 – मादा चीता साशा की किडनी इंफेक्शन से मौत

नामीबिया से लाई गई चार साल की मादा चीता साशा की मौत हो गई थी जिसका कारण किडनी इंफेक्शन बताया गया था। वन विभाग के मुताबिक, 15 अगस्त 2022 को नामीबिया में साशा का ब्लड टेस्ट किया गया था, जिसमें क्रियेटिनिन का स्तर 400 से ज्यादा था जिससे ये पुष्टि होती है कि साशा को किडनी की बीमारी भारत में लाने से पहले ही थी।

27 मार्च 2023 – मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया

नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था जिसके बाद कूनो में शावकों सहित चीतों की संख्या 23 हो गई।

23 अप्रैल 2023 – नर चीता उदय की दिल के दौरे से मौत

साउथ अफ्रीका से लाए गए चीते उदय की मौत होने के बाद उसके शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी मौत कार्डियक आर्टरी फेल होने से हुई। मध्यप्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस चौहान के मुताबिक हृदय धमनी में रक्त संचार रुकने के कारण चीते की मौत हुई। यह भी एक प्रकार का हार्ट अटैक है। इसके बाद कूनों में शावकों सहित चीतों की संख्या 22 रह गई।

9 मई 2023 – मादा चीता दक्षा की हिंसक मेटिंग के दौरान हुई मौत

मादा चीता दक्षा को दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाया गया था और एक अन्य मेल चीते को उसके बाड़े में मेटिंग के लिए भेजा गया था। मेटिंग के दौरान ही दोनों में हिंसक इंटरैक्शन हुआ जिसमें मेल चीते ने पंजा मारकर दक्षा को घायल कर दिया था और बाद में उसकी मौत हो गई।

23 मई 2023 – मादा चीता ज्वाला के एक शावक की मौत

मादा चीते ज्वाला के एक शावक की मौत हो गई जिसके बारे में बताया गया कि ये शावक जंगली परिस्थितियों में रह रहे थे। श्योपुर में भीषण गर्मी थी और तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस था। दिनभर गर्म हवा और लू चलती रही। ऐसे में ज्यादा गर्मी, डिहाइड्रेशन और कमजोरी इसकी मौत की वजह हो सकती है।

25 मई 2023 – मादा चीता ज्वाला के दो अन्य शावकों की मौत

पहले शावक की मौत के बाद तीन अन्य शावकों को डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया था, लेकिन इनमें से दो और शावकों की मौत हो गई। इनके मौत का कारण भी अधिक तापमान होने और लू के चलते इनकी तबीयत खराब होना ही बताया गया।



Related