किसान आंदोलनः हिंसा की ज़िम्मेदारी लेने वाले दीप सिद्धू का पीएम मोदी से क्या है कनेक्शन!


सरकार और टीवी मीडिया जहां आंदोलनकारी किसानों को हिंसा का जिम्मेदार बता रही थी तो वहीं दीप सिद्धू के बयान और उनकी तस्वीरों के सामने आने के बाद मामला ही बदल गया। अब सरकार खुद सवालों में है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

नई दिल्ली। किसान आंदोलन के दौरान गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर मार्च करने और झंडा फहराने की ज़िम्मेदारी दीप सिद्धू ने ली है। किसान संगठन भी उन्हीं का नाम ले रहे हैं। किसान आंदोलन में हुई हिंसा पर मंगलवार को दिनभर किसान नेताओं और उनके नेतृत्व की खासी आलोचना हुई लेकिन रात तक मामला बदल गया और जैसे फिर एक उंगली सरकार की ओर चली गई।

दरअसल हिंसा की ज़िम्मेदारी लेने वाले दीप सिद्धू ने पूरा मामला पलट दिया। उन्होंने हिंसा की जिम्मेदारी ली इसके बाद उनके बारे में लगातार जानकारियां खोजी जाती रहीं। 36 वर्षीय दीप सिद्धू पेशे से अभिनेता हैं और गुरदासपुर के भाजपा सांसद सनी देओल के करीबी माने जाते हैं। मामले में दिलचस्प मोड़ तब आया जब उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें सामने आईं। जिनमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ हैं। पीएम मोदी की तस्वीर में उनके साथ सनी देओल भी हैं।

यह भी पढ़िये… सुनिये क्या कहते हैं दीप सिद्धू…  

सरकार और टीवी मीडिया जहां आंदोलनकारी किसानों को हिंसा का जिम्मेदार बता रही थी तो वहीं दीप सिद्धू के बयान और उनकी तस्वीरों के सामने आने के बाद मामला ही बदल गया। अब सरकार खुद सवालों में है।

किसान संगठनों सहित तमाम राजनीतिक दल अब दीप सिद्धू की तस्वीरों पर बात कर रहे हैं और सरकार से ही सवाल पूछ रहे हैं।

किसानों का कहना है कि भाजपा के सांसद सनी देओल का करीबी आदमी जो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच रखता है वह ही किसान आंदोलन को बदनाम कर रहा है।

हालांकि किसान नेताओं पर भी सवाल उठते हैं कि अब तक वह दीप सिद्धू को अपने साथ क्यों रखे हुए थे।

सिद्धू के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने अति उत्साह और  किसान आंदोलन में नाम कमाने का मौका देखते हुए यह दावा कर दिया है।



Related