पटवारी भर्ती घोटाला! सीएम शिवराज ने लगाई नियुक्तियों पर रोक, कहा पहले हर संदेह समाप्त होगा…


सीएम ने कहा कोई गड़बड़ करेगा तो मामा उसे ठीक करेगा…


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

मध्यप्रदेश में पटवारियों की नियुक्ति फिलहाल नहीं होगी इस पूरे मामले की पहले जांच की जाएगी और कोई गड़बड़ मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। पटवारी भर्ती परीक्षा भर्ती परीक्षा पर सवाल उठने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह निर्णय लिया है।

बुधवार को सिवनी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पटवारी भर्ती में थोड़ा सा संदेह पैदा हुआ, तो मैंने तय कर दिया कि अभी नियुक्ति नहीं, जांच होगी। अगर गड़बड़ी मिली, तो दोषियों को मामा ठीक कर देगा।

हालांकि मुख्यमंत्री पहले ही पटवारियों की भर्ती पर रोक लगा चुके थे लेकिन माना जा रहा था कि यह रोग ग्वालियर के एन आर आई कॉलेज में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर है जहां से प्रदेश के 10 में से 7 अभ्यर्थियों ने टॉप किया है। लेकिन इसके बाद अन्य अभ्यर्थियों की नियुक्तियां पर भी कोई कदम नहीं उठाया गया।  इस मामले में राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं। जिसके बाद से ही सरकार बैकफुट पर है।

पटवारी परीक्षा के परिणामों के बाद से ही इन पर आरोप लग रहे थे। हालही में इस परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाले कुछ अभ्यर्थियों के साक्षात्कार भी हुए जिनमें एक उम्मीदवार की काबिलियत पर काफी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इसके बाद से ही इस परीक्षा को रद्द करने की मांग और भी तेज हो गई है। हालांकि इस तरह से अन्य अभ्यर्थियों को भी परेशानी होगी क्योंकि सवाल कुछेक सीटों पर ही हैं और ऐसे में सभी को सज़ा देना ठीक नहीं होगा।

इसके अलावा अगर सरकार इस भर्ती को रद्द किया गया तो सरकार की छवि खासी धूमिल होगी और यह चुनाव से ठीक पहले हो रहा है ऐसे में राजनीतिक रुप से खासा नुकसान होने की आशंका है। वहीं इस परीक्षा को घोटाला बताया जा रहा है। कांग्रेस इसके घोटाले के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है। वहीं इसके सामने आने के बाद से युवाओं में सरकार की छवि को खासा नुकसान हुआ है।



Related