तमिलनाडु: अवैध फैक्ट्री में पटाखा बनाते वक्त धमाका, दो की मौत व दो की हालत गंभीर


तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शिवकाशी इलाके के थाइयिलपट्‌टी में सोमवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
tamilnadu-explosion

चेन्नई। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शिवकाशी इलाके के थाइयिलपट्‌टी में सोमवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त यहां धमाका हुआ, उस समय यहां अवैध रूप से पटाखा बनाया जा रहा था। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां इन्हें सीरियस बर्न इंजरी बताई गई है।

धमाके की खबर मिलते ही पुलिस व दमकल कर्मी राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। मौके पर पुलिस और अन्य एजेंसियां भी जांच के लिए पहुंची हैं। फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के करीब पांच घरों में भी आग लगने की खबर है।

बता दें कि इससे पहले फरवरी में भी विरुधुनगर की ही एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसमें 19 लोगों की मौत हुई थी और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

उस समय पुलिस ने जानकारी दी थी कि केमिकल मिक्स करने के दौरान आग लगी थी, जिसे काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा था।



Related