कश्मीरः सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांडर मुदासिर पंडित समेत 3 आतंकियों को किया ढेर


कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सोमवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गये आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर मुदासिर पंडित भी शामिल है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
jk-encounter

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सेना ने आतंकियों के सफाये के लिए ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया था, जो अभी भी जारी है। कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सोमवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया।

मारे गये आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर मुदासिर पंडित भी शामिल है। बता दें कि मुदासिर कुछ समय पहले हुई तीन कश्मीरी पुलिसकर्मियों, दो पार्षदों और दो आम नागरिकों की हत्या में शामिल था।

कश्मीर आईजी विजय कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि मुदासिर कई दूसरी आतंकी वारदातों में भी शामिल था। उसने 29 मार्च को सोपोर में लोन बिल्डिंग के पास दो पार्षदों रियाज अहमद पीर और शम्स उद्दीन पीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में पुलिसकर्मी शफकत अहमद की भी मौत हो गई थी।

इससे पहले 10 अप्रैल को सोपोर में सुरक्षाबलों ने मस्जिद में छिपे पांच आतंकियों को घेर लिया था। इस कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए और गोलीबारी में सुरक्षाबलों के तीन जवान भी जख्मी हुए थे। इसके अगले ही दिन शोपियां के हादीपोरा में तीन आतंकियों को ढेर किया गया था।



Related