सागर में दलित युवक की निर्मम हत्या का मामला, खरगे और मायावती ने BJP पर उठाए तीखे सवाल


मंत्री भूपेंद्र सिंह के खुरई विधानसभा क्षेत्र का मामला, हत्या के आरोपी मंत्री के करीबी बताए जाते हैं।


DeshGaon
उनकी बात Updated On :

मप्र में दलित और आदिवासियों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और प्रदेश अब इन मामलों में शीर्ष स्थानों पर है। सागर जिले के खुरई में पीट-पीट कर एक दलित युवक की हत्या कर दी गई। इस मामले में भाजपा से जुड़े लोग आरोपी बनाए गए हैं और ये लोग स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह के करीबी बताए जाते हैं। इस मामले में राष्ट्रीय स्तर पर भी कांग्रेस के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती सरीखे कई बड़े नेताओं ने अपनी चिंताएं जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार की आलोचना की है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कुछ दिनों पहले ही सागर जिले में थे जहां उन्होंने एक बड़ी सभा ली थी। खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा,

इससे पहले मायावती ने भी इस मामले पर अपनी राय दी थी। उन्होंने मध्य प्रदेश के सागर जिले में जहाँ अभी हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने संतगुरु रविदास जी का स्मारक बनाने की नींव बड़े तामझाम से रखी, वहीं उसी क्षेत्र में उनके भक्तों के साथ जुल्म-ज्यादती चरम सीमा पर है, जो भाजपा व उनकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता प्रमाण है।’

मायावती ने आगे लिखा, ‘खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के गुर्गे दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राजीनामा न करने पर युवक नितिन अहिरवार की पीट कर हत्या कर देते हैं, माँ को निर्वस्त्र कर हाथ तोड़ देते हैं। बहन के साथ मारपीट तथा उनके घर को ढा देते हैं। ऐसा भयानक दृश्य भाजपा के शासन में हो रहा है। इस प्रकार की क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। मध्य प्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होतीे रही है, किन्तु न तो भाजपा और न ही उनकी सरकार इनकी रोकथाम में गंभीर नजर आती हैं, यह अति-दुःखद, निन्दनीय एवं चिन्तनीय भी।’

घटना के बारे में बात करें तो सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदिया के नौनागिर गांव में यह घटना हुआ। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। जब रात को  गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने वहां रहने वाले 18 साल के दलित लड़के लालू उर्फ नितिन अहिरवार पीटा। इन लोगों ने उसे इस कदर मारा कि वह बेसुध हो गया। लड़के की मां जब बीच बचाव करने पहुंची तो मां को भी पीटा। आरोप है कि मां को भी पीटा गया वहीं बहिन के कपड़े भी फाड़ कर उसके साथ भी मारपीट की गई। इस पिटाई में युवक नितिन की मौत हो गई।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वारदात में शामिल आरोपी सरपंच पति समेत अन्य आरोपी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।

इसके पहले इन्हीं आरोपियों ने पीड़ित परिवार की युवती के साथ कुछ समय पहले छेड़छाड़ की थी। जिसमें पीड़िता ने थाने में शिकायत की थी। इसी मामले में आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर गुरुवार को आरोपी पक्ष के लोगों ने एकमत होकर लालू उर्फ नितिन अहिरवार के साथ बस स्टैंड के पास मारपीट की।

कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने दो फोटो ट्वीट कर आरोप लगाया है कि आरोपियों को भाजपा का संरक्षण है। एक फोटो में आरोपी सरपंच पति कोमल सिंह सीएम शिवराज के साथ मंच पर दिख रहा है, जबकि दूसरे फोटो में आरोपी विक्रम सिंह मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ दिख रहा है।

इस मामले के बाद खासा हंगामा मचा हुआ है। हालांकि इसे लेकर सरकार लगातार बैकफुट पर बनी हुई है और ज्यादा बयान जारी नहीं किए जा रहे हैं। कानूनी प्रक्रिया के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी जांच कमेटी बनाई है। यह कमेटी बड़ोदिया नोनागीर पहुंची और पीड़ित पक्ष के लोगों से बातचीत की।



Related