एमएसपी पर गेहूं की खरीदी धीमी होने से किसानों को बैंक लोन चुकाने में आ रही परेशानी


पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान नेता हंसराज मंडलोई और पूर्व जिला पंचायत सदस्य यशवंत केलोदिया के नेतृत्व में कई किसान नेता गेहूं खरीदी केंद्र शिप्रा साइलो का निरीक्षण करने पहुंचे थे।


DeshGaon
उनकी बात Published On :
slow procurement of wheat

इंदौर। जिले में सांवेर विधानसभा के शिप्रा खरीदी केंद्र पर कई किसान नेता पहुंचे और खरीदी में किसानों को होने वाली परेशानियों को उनसे जाना। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार की धीमी खरीदी के कारण किसान बैंक का कर्ज नहीं जमा कर पा रहे हैं।

इसके साथ ही किसान नेताओं ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि स्लॉट बुक करने की गति बढ़ाएं ताकि किसानों की फसल जल्द बिक सके।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई किसानों के यहां शादी-विवाह होने की वजह से उन्हें पैसों की काफी जरूरत है, लेकिन समय पर रुपये खाते में नहीं आ रहे हैं।

बता दें कि जिले में एमएसपी पर किसानों से गेहूं की खरीदी के लिए 97 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर किसान अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक कर फसल तुलवा सकता है।

पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान नेता हंसराज मंडलोई और पूर्व जिला पंचायत सदस्य यशवंत केलोदिया के नेतृत्व में कई किसान नेता गेहूं खरीदी केंद्र शिप्रा साइलो का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

उन्होंने केंद्र का दौरा कर वहां अपनी उपज बेचने के लिए आए हुए किसानों को आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना। इसके बाद अधिकारियों से चर्चा कर किसानों को हो रही समस्याओ से अवगत कराकर उनके निराकरण करने पर चर्चा की गई।

किसान नेता हंसराज मंडलोई ने बताया कि

किसानों के स्लॉट कम बुक किए जा रहे हैं, ताकि सरकार को गेहूं कम खरीदना पड़े और इसका सीधा-सीधा लाभ व्यापारियों को मिल सके। इस समय किसानों को पैसे की सख्त जरूरत है। इंदौर प्रीमियर को-ऑपरेटिव बैंक भी किसानों की मर्जी के बगैर उनके गेहूं का पैसा कर्ज में जमा कर रही है।



Related