गेहूं के पंजीयन में किसान झेल रहे मुश्किलें, सर्वर स्लो होने के कारण नहीं आ रही ओटीपी


गेहूं के पंजीयन के लिए तारीख बढ़कर 20 से 25 फरवरी जरूर किया गया है, लेकिन किसानों की मुश्किलें जस की तस बनी हुईं हैं। किसानों की शिकायत है कि विभिन्न समितियों और पंजीयन केन्द्रों में सर्वर धीमा है।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
उनकी बात Published On :
registration-fail-narsinghpur

नरसिंहपुर। सहकारी समिति के ऑपरेटर्स समेत कर्मचारियों की हड़ताल समाप्ति के बाद जैसे-तैसे पंजीयन शुरू हुए तो ई-उपार्जन पोर्टल सॉफ्टवेयर में आ रही गड़बड़ियों की वजह से पंजीयन कराने में अड़चनें आ रहीं हैं। सर्वर धीमा चलने से किसानों के मोबाइल पर ओटीपी नहीं आ रहा है जिससे पंजीयन नहीं हो पा रहा है।

गेहूं के पंजीयन के लिए तारीख बढ़कर 20 से 25 फरवरी जरूर किया गया है, लेकिन किसानों की मुश्किलें जस की तस बनी हुईं हैं। किसानों की शिकायत है कि विभिन्न समितियों और पंजीयन केन्द्रों में सर्वर धीमा है।

सॉफ्टवेयर में आ रही गड़बड़ी की वजह से किसानों के पास ओटीपी नहीं आ पा रहे हैं। यही वजह है कि बोहानी समिति में पिछले पांच दिनों में 12 पंजीयन हो सके हैं। इस सिलसिले में किसानों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं।

बता दें कि ई-उपार्जन और पंजीयन व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने अलग-अलग व्यवस्थाएं और दायित्व विभिन्न अधिकारियों को सौंपे हैं। इसके बावजूद न तो मॉनिटरिंग हो रही है और न ही किसानों को आश्वास्त कराया जा रहा है कि वह परेशान न हो पंजीयन होंगे। इधर से उधर भटकते किसान परेशान हो रहे हैं।

registration-fail

घंटों से हो रहे परेशान –

यहां सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी है। सर्वर नहीं चल रहा है जिससे ओटीपी नहीं आ रहा है। ओटीपी नहीं आने से हमारे पंजीयन का कार्य रुका हुआ है। शनिवार को ढाई-तीन घंटे परेशान रहे। बोहानी समिति में पांच दिन में सिर्फ 12 पंजीयन हुए हैं। यह व्यवस्था है।

– दिनेश शर्मा, किसान, बोहानी

सर्वर पर लोड ज्यादा है, सुबह या शाम पंजीयन कराएं किसान –

निश्चित तौर पर समस्या तो है। सर्वर नहीं चल रहा है। वजह है कि बहुत अधिक लोड है। इस वजह से सॉफ्टवेयर-सर्वर स्लो है। किसानों को चाहिए कि वह या तो शाम पांच बजे के बाद रात तक या सुबह साढ़े दस बजे के पहले पंजीयन करा लें। उस समय लोड ज्यादा नहीं रहता। जिले में अब तक 25 हजार पंजीयन हो चुके हैं।

– राजीव शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी, नरसिंहपुर

 



Related