हटाः ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसियों को नहीं मिले एसडीएम, फोन कर बुलाया कार्यालय


कांग्रेसियों ने एसडीएम को जनता का नौकर बताते हुए चेतावनी भी दी और कहा कि कांग्रेसियों के हर कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मरकाम मुख्यालय से गायब हो जाते हैं।


विनोद पटेरिया विनोद पटेरिया
दमोह Published On :
hata-congress-bandh

हटा/दमोह। कांग्रेस द्वारा पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ बुलाए गए आधे दिन के बंद के दौरान शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने विरोध मार्च निकाला जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा।

इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की और जगह-जगह दुकान व प्रतिष्ठानों को बंद करवाया।

कांग्रेसी कार्यकर्ता जब एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो एसडीएम राकेश मरकाम उन्हें नदारद मिले। इससे वे आक्रोशित हो गए और उन्हें फोन कर कार्यालय आने को कहा।

कांग्रेसियों ने एसडीएम को जनता का नौकर बताते हुए चेतावनी भी दी और कहा कि कांग्रेसियों के हर कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मरकाम मुख्यालय से गायब हो जाते हैं।

कांग्रेस द्वारा बुलाए गए आधे दिन के बंद को स्थानीय लोगों का भरपूर साथ मिला। कई जगह पर लोगों ने अपने दुकान-प्रतिष्ठान खुद से ही बंद रखे क्योंकि वे भी बढ़ती महंगाई से परेशान हो चुके हैं।



Related