राहुल गांधी 3 फरवरी को आएंगे रायपुर, भूमिहीन न्याय योजना का करेंगे शुभारंभ


राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना के तहत सरकार हितग्राहियों को हर वर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में देगी। यह योजना पहले गणतंत्र दिवस से शुरू होनी थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
rahul gandhi

रायपुर। भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की बहुप्रतीक्षित राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ तीन फरवरी को होगा, जिसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी भी शामिल होंगे।

नवा रायपुर के राज्योत्सव स्थल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे। 3 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में भूमिहीन न्याय योजना के साथ ही नवा रायपुर में प्रस्तावित सेवाग्राम का भूमिपूजन भी होगा।

साथ ही साथ फरवरी के पहले सप्ताह में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाना प्रस्तावित है।

बता दें कि राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना के तहत सरकार हितग्राहियों को हर वर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में देगी। यह योजना पहले गणतंत्र दिवस से शुरू होनी थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था।

तीन किस्तों में दी जाएगी धनराशि –

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत चिन्हित हितग्राहियों को तीन किस्तों में छह हजार रुपये दिया जाएगा। किस्तों का भुगतान अक्षय तृतीया, तीजा और दिवाली के मौके पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भूमिहीन परिवारों को लाभांवित करने की छत्तीसगढ़ सरकार की यह अभिनव योजना है। इस तरह की योजना देश के अन्य राज्यों में कहीं नहीं है।

सरकार ने इस योजना के लिए वर्ष 2021-22 के बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। शुभारंभ के दिन प्रथम किस्त सीधे भूमिहीन परिवारों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

इस योजना के तहत भूमिहीन ,मनरेगा मजदूर सहित नाई, धोबी, लोहार, पुजारी भी लाभांवित होंगे।



Related