लोकसभा चुनाव 2024ः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया चुनावी कार्यक्रम और दी मतदाताओं की जानकारी


इंदौर में सबसे ज्यादा तो छिंदवाड़ा में सबसे कम मतदाता हैं।


DeshGaon
लोकसभा चुनाव 2024 Updated On :

लोकसभा चुनाव की तारीखें आ चुकी हैं और तैयारियां तेज हो गई है। मध्य प्रदेश में भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन इन तैयारियों का जायज़ा ले रहे हैं। राजन ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान चुनाव संबंधी जानकारियां दी।

 

राजन ने मप्र में चुनावी कार्यक्रम और मतदाताओं के बारे में बताया। राजन ने बताया कि मध्य प्रदेश में 4 चरणों – 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 07 मई और 13 मई को मतदान होगा। प्रदेश में वर्तमान में मतदाताओं की कुल संख्या 5 करोड़ 64 लाख 76 हजार 110 है। छिंदवाड़ा में सबसे कम वोटर 1632074 हैं। अधिकतम मतदाताओं वाला लोकसभा इंदौर है। जहां 2513424 कुल वोटर हैं।

इस बार चुनाव आयोग ने प्रदेश के 26 जिलों में जागरुकता वाहन चलाने का फैसला किया है। इन 26 जिलों के 75 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव के दौरान कम वोटिंग हुई है। इसलिए 20 मार्च से 20 अप्रैल तक जागरूकता वाहन चलाकर लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित किया जाएगा।

सीईओ राजन ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव तक लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के लिए खर्च की लिमिट 70 लाख थी जिसे बढ़ाकर दो साल पहले 95 लाख रुपए कर दिया गया है। जून 2022 से चुनाव आयोग ने खर्च की यह लिमिट बढ़ाई है। पहले यह लिमिट 70 लाख थी। इसलिए अब जो भी कैंडिडेट चुनाव लड़ेंगे वह 95 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे।



Related