लोकसभा चुनाव 2024ः कांग्रेस ने ग्वालियर, मुरैना और खंडवा पर घोषित किए प्रत्याशी


कांग्रेस को ग्वालियर और मुरैना में इन प्रत्याशियों के सहारे जीत की उम्मीद है।



लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने मप्र में तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। जिन सीटों पर नाम तय किये गए हैं उनमें ग्वालियर, खंडवा और मुरैना के नाम शामिल हैं। कांग्रेस के द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने प्रवीण पाठक को टिकट दिया है। जबकि खंडवा से कांग्रेस ने नरेंद्र पटेल और मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार को उम्मीदवार बनाया है।

ग्वालियर में पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को मौका मिला है। पाठक एक युवा चेहरा हैं और पार्टी को उम्मीद है कि ग्वालियर में भाजपा के खिलाफ विधानसभा चुनावों से पहले देखा गया विरोध एक बार फिर नजर आएगा और कांग्रेस को मदद मिलेगी। वहीं मुरैना में भी पार्टी को इसी तरह की उम्मीदें दिखाी  सत्यपाल सिंह सिंह सिकरवार 2013 में सुमावली विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने थे। इससे पहले उनके पिता गजराज सिंह सिकरवार भाजपा से सुमावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे थे।

 

 



Related