इंदौर में 1679 संक्रमित और भोपाल में 1681, ऑक्सीजन की स्थिति सुधरने के आसार


फिलहाल जिले में 9848 लोगों का इलाज चल रहा है। इस बार अब तक 6858 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। जिले में गुरुवार 15 अप्रैल को 1679 नए संक्रमित मिले हैं। इस दिन संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 रही। यह अब तक जारी किया गया सबसे बड़ा आंकड़ा था।

इंदौर में अब तक संक्रमण से 1033 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इससे पहलेे बुधवार को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में 1693 लोग संक्रमित पाए गए थे।

15 अप्रैल के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को 8942 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 1679 संक्रमित पाए गए हैं।  1895 लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिली और उन्हें डिस्चार्ज किया गया।

फिलहाल जिले में 9848 लोगों का इलाज चल रहा है। इस बार अब तक 6858 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

वही भोपाल में 15 अप्रैल को 1681 लोग संक्रमित पाए गए हैं। यहां 6192 सैंपल की जांच की गई थी। प्रशासन ने चार संक्रमितों की मृत्यु की जानकारी दी है।

यह पहला मौका है जब भोपाल में मिले संक्रमित लोगों की संख्या इंदौर में मिले संक्रमितों से ज्यादा पाई गई है।

इस बीच ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे इंदौर के अस्पतालों को एक राहत भरी खबर मिली है। अब यहां रिलायंस के जामनगर प्लांट से रोजाना 90 टन ऑक्सीजन मिल सकेगी।

इसका सीधा असर उन दूसरे स्त्रोतों पर पड़ेगा जिन पर अब तक इंदौर को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का दबाव था। अब यहां से आसपास के दूसरे अस्पतालों में भी ऑक्सीजन गैस पहुंचाई जा सकेगी।

इसके अलावा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश का पहला कोविड केयर सेंटर इंदौर में 1000 बेड का तैयार किया जा रहा है। इंदौर के प्रसिद्ध चोईथराम हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल, राजश्री अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों की पूरी टीम यहां चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगी।



Related