जहरीली ताड़ी पीने से हुई 3 लोगों की मौत, दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने किया था सेवन


टांडा थाना क्षेत्र के ग्राम झाई का मामला, पुलिस जांच में जुटी, मरीजों का ज़िले के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है इलाज।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
poisonous tadi

धार। धार जिले के टांडा थाना अंतर्गत ग्राम झड़ामली में जहरीली ताड़ी पीने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के इसकी वजह से बीमार होने की आशंका है। नसरु पिता अमर सिंह, काली बाई व गदिया पिता मंगतिया नाम के युवक की मौत हो गई है।

ग्राम झड़ामली के एक ही परिवार के लोगों ने पेड़ से निकलने वाली ताड़ी पी थी जिसके बाद एक के बाद एक सभी की तबीयत खराब होना शुरू हो गई। रविवार की शाम एक की मौत हुई थी जबकि दो अन्य की मौत उपचार के दौरान सोमवार की सुबह हो गई।

जानकारी मिलने के बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। धार जिला अस्पताल में 4 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 9 लोगों का उपचार अलीराजपुर में जारी है।

ताड़ी पीने से 3 लोगों की मौत हुई है, जिसकी पुष्टि धार एसपी मनोज कुमार सिंह के द्वारा की गई। एसपी सिंह ने बताया है कि ताड़ी अत्यधिक मात्रा में पीने के कारण तीनों की मौत हुई है।

इसके साथ ही वहां से एक कीटनाशक का पाउच भी मिला है। पुलिस को अंदेशा है कि किसी ने ताड़ी में कीटनाशक मिला दिया जिसके चलते भी मौत की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत ग्राम झड़ामली निवासी ऐलसिंह पिता सुरसिंह उम्र 26 साल यहां पर महिला थारी बाई पति इंदरसिंह, हषरु पिता इंदर सिंह सिंह मेहमान आए थे। महिला व उसका नुक्ते का कार्यक्रम होने के चलते ग्राम खेरली से आए थे, जिसके चलते से ही 5 लीटर ताड़ी लेकर आया था, सभी लोग ने साथ में बैठकर ताड़ी पी जिसके कुछ देर बाद बाद अचानक लोग बेहोश होने। परिवार सहित अन्य सदस्य जिन्होंने ताड़ी नहीं पी, उन्होंने सबसे पहले तबीयत बिगड़ने पर नसरु को गांव से बोरी लेकर गए थे, जहां पर नसरु को मृत घोषित घोषित कर दिया था। इधर ऐलसिंह, थारी बाई, हषरु की तबीयत बिगड़ने पर ही देर रात धार अस्पताल अस्पताल लेकर गए थे।

ऐलसिंह ने चर्चा में बताया कि मेहमान आने के कारण गांव से ताड़ी लेकर आए थे, जिसे पीने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी व उल्टी होने लगी। तबीयत खराब होने पर सभी लोग घर में ही लेटे थे, कुछ देर बाद परिजन उन्हें बोरी लेकर गए थे, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। ताड़ी से मनीषा पिता ऐलसिंह व छतरी पिता ऐलसिंह भी तबीयत भगड़ी, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से होता कारोबार –

टांडा थाना क्षेत्र में आए दिन ऐसी घटना सुनने को मिलती है मगर जिम्मेदार टांडा थाना क्षेत्र के टीआई कार्रवाई के नाम पर बस खानापूर्ति करते हैं। टांडा क्षेत्र में अवैध मामलों में अव्वल है। आए दिन क्षेत्र के ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।

यह पहला मामला नहीं है जिससे ताड़ी से व्यक्ति की मौत हुई है। इसके पूर्व भी कई मामले ऐसे सामने आ चुके हैं मगर जिम्मेदार थाना प्रभारी कार्रवाई ना करते हुए बस कागजी करवाई करते हैं। इस मामले में जब थाना प्रभारी से बात करनी चाही तो उनके द्वारा फोन तक नहीं उठाया गया।

विधायक ने दी सहायता राशि –

धार अस्पताल में बच्ची मनीषा पिता ऐलसिंह, हतरी पिता ऐलसिंह, ऐलसिंह पिता सुरसिंह व हसरु पिता इंदरसिंह का उपचार जारी है। टना की सूचना क्षेत्र के विधायक उमंग सिंघार को मिलते ही उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों से फोन पर चर्चा की तथा प्रतिनिधि के रूप में जिपं सदस्य मुकाम सिंह अलावा को धार अस्पताल भेजा, जहां पर विधायक की ओर से सहायता राशि भी परिजनों को दी गई है।



Related