आरक्षक की बाइक को कांग्रेसी नेता की बोलेरो ने मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला


जनपद अध्यक्ष पति ने टांडा थाने पर पदस्थ पुलिस जवान के साथ की मारपीट, आरोपी कांग्रेस नेता ने पत्नी के अध्यक्ष होने की दी धौंस।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar bike hit

धार। टांडा थाने पर पदस्थ पुलिस जवान के साथ गुरुवार शाम के समय कुक्षी में बोलेरो वाहन में सवार कांग्रेस नेता व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा जवान की कलर पकड़कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई।

चौराहे पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव किया तथा जवान को छुड़ाया, जिसके बाद सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा पुलिस जवान की रिपोर्ट पर कांग्रेसी नेता के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, संदीप चौहान नामक आरक्षक एसडीओपी ऑफिस के शासकीय कार्य से कुक्षी आया हुआ था। आरक्षक को डाक तामीली के बाद टांडा जाना था लेकिन इसी बीच में विजय स्तंभ चौराहे पर आरक्षक संदीप की बाइक बिगड़ गई जिसके बाद उसने वहीं पर अपनी बाइक रिपेयर करवाई और वहां से जाने लगा तभी बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी11सीसी8601 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए आरक्षक की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिसके कारण संदीप नीचे गिर गया।

आरक्षक ने वाहन को सही से चलाने की समझाइश दी तो बोलेरो में सवार आरोपी भेरू सिंह अनारे नीचे उतरा तथा चौराहे पर ही जवान से कॉलर पकड़कर मारपीट करने लगा। इस दौरान आरोपी ने बाग जनपद अध्यक्ष अपनी पत्नी सुमन बाई के पद की धौंस देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

चौराहे पर मौजूद ग्रामीणों ने बीचबचाव किया व विवाद को समाप्त करवाया। आरोपी जनपद अध्यक्ष पति भेरूसिंह पर पूर्व में भी तीन प्रकरण दर्ज हैं तथा बाग थाने का आदतन अपराधी भी है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे हैं। इस मामले में कुक्षी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है –

आरक्षक शासकीय कार्य होने के चलते कुक्षी आया हुआ था। बोलेरो वाहन के चालक ने पहले टक्कर मारी, फिर विवाद किया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। – दिनेश सिंह चौहान, टीआई, कुक्षी



Related