आबकारी विभाग ने जब्त की आयशर से 150 पेटी विदेशी शराब, दर्ज किया प्रकरण


वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर माउंट 6000 लेवल केन बियर की 150 पेटी जिसमें 500 ML की कुल 3600 केन कुल मात्रा 1800 बल्क लिटर होना पाई गई,जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है।


DeshGaon
धार Published On :
dhar liquor

धार। जिले में अवैध शराब को लेकर लगातार आबकारी व पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। धार कलेक्टर पंकज जैन के आदेशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में रविवार को आबकारी उपनिरीक्षक वृत धरमपुरी एसएन सिंगनाथ को मुखबिर से सूचना मिली की एबी रोड पर मुंबई की ओर से चार पहिया आयशर वाहन से अवैध शराब का परिवहन कर धामनोद की ओर लाया जा रहा है।

सूचना मलते ही सिंगनाथ द्वारा तत्काल इसकी जानकारी सहायक आयुक्त यशवंत धनोरा को दी। धनोरा द्वारा तुरंत दो टीमों का गठन किया गया। उनके मार्गदर्शन में एक टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में धामनोद फाटे के पास लगाई गई।

दूसरी टीम खलघाट में आबकारी उपनिरीक्षक सिंगनाथ के नेतृत्व में लगाई गई। तत्पश्चात सूचना मुताबिक मुंबई की ओर से आ रहे चार पहिया वाहन आयशर क्रमांक
MP13GB0628 को घेराबंदी कर रोका तो चालक ने अपना नाम प्रताप सोलंकी एवं पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विकास मुनिया बताया।

जब्त मदिरा एवं वाहन का मूल्य लगभग 15 लाख रुपये

वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर माउंट 6000 लेवल केन बियर की 150 पेटी जिसमें 500 ML की कुल 3600 केन कुल मात्रा 1800 बल्क लिटर होना पाई गई,जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है।

जब्ती की इस कार्यवाही के बाद प्रभारी अधिकारी सिंगनाथ द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा 34(1)(क)(2) एवं धारा 36 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी, आबकारी उपनिरीक्षक एसएन सिंगनाथ, रोहित मुकाती, आबकारी मुख्य आरक्षक नारायण सिंह, आबकारी आरक्षक बलवीर राठौर की टीम द्वारा की गई।



Related






ताज़ा खबरें