बाबा बंदीछोड़ समाधि पर नमाज पढ़ने का मामलाः अधिकारियों ने दोनों पक्षों से चर्चा कर बुलवाए दस्‍तावेज


सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवानों की तैनाती, विवाद को देखते हुए एसडीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ गुरुवार को पूरे परिसर और समाधि स्‍थल का निरीक्षण किया।


DeshGaon
धार Published On :
baba bandichor dispute

धार। शहर के नौगांव स्थित बाबा बंदीछोड़ समाधि स्‍थल पर चल रहे विवाद को देखते हुए एसडीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ गुरुवार को पूरे परिसर और समाधि स्‍थल का निरीक्षण किया।

स्‍थानीय लोगो से चर्चा कर पूरा घटनाक्रम समझा। क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई। धार्मिक स्‍थल को लेकर दोनों पक्षों ने आवेदन देकर अपनी प्रमुख मांगें प्रशासन के सामने रखी थीं।

गुरुवार सुबह एसडीएम दीपाश्री गुप्‍ता और सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे प्रशासनिक अमले के साथ सुबह बाबा बंदीछोड़ समाधि स्‍थल पर पहुंचे, जहां उन्‍होंने बाबा बंदीछोड़ समाधि स्‍थल के साथ पूरे परिसर का निरीक्षण कर धार्मिक स्‍थल से जुड़े लोगों से चर्चा कर पूरा घटनाक्रम समझा।

एसडीएम गुप्ता ने दोनों पक्षों के लोगो से चर्चा कर दस्‍तावेज बुलावाए हैं। इसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। धार्मिक स्‍थल को लेकर दोनों पक्षों ने प्रशासन को आवेदन देकर अपनी मांगें रखी थीं।

पुलिस ने भी सुरक्षा की दृष्टि से बाबा बंदीछोड़ समाधि स्‍थल पर जवानों की तैनाती की है। साथ ही डायल-100 को भी स्टैंड बाय मोड पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

क्‍या है विवाद –

24 दिसंबर की रात्रि धार्मिक स्‍थल बाबा बंदीछोड़ पर वर्ग विशेष के लोगों द्वारा नमाज पढ़ने की सूचना के बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने रात्रि में विरोध दर्ज करवाया था।

इसके दूसरे दिन संगठन के लोगों ने एकत्रित होकर बाबा बंदीछोड़ समाधि पर गौमूत्र का विर्सजन कर हनुमान चालिसा का पाठ किया था। साथ ही समाधि स्‍थल पर नारियल फोड़कर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया था।

संगठन के लोगों द्वारा परिसर में सीसीटीवी कैमरे और अन्‍य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया था। घटना के बाद मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा भी एक आवेदन प्रशासन को सौंपा गया था।



Related