पुलिस पर चढ़ा होली का रंग, डीआरपी लाइन में पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली


होली और धुलेंडी पर शहर की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी दूसरे दिन होली पर्व मनाते हैं। डीआरपी लाइन के अलावा शहर के कोतवाली थाने पर भी पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग खेला।


DeshGaon
धार Published On :
dhar police line holi celebration

धार। जिले में रंगो का त्‍यौहार होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसमें पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं रहे। धुलेंडी के दूसरे दिन डीआरपी लाइन में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।

कोरोना के कारण दो साल से होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस बार पूरे हर्षोल्‍लास के साथ होली पर्व मनाया गया। यहां डीआरपी लाइन में एसपी आदित्‍य प्रताप सिंह द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इसमें कलेक्‍टर प्रियंक मिश्रा, बटालियन प्रभारी रोहित काशवानी, एएसपी देवेंद्र पाटीदार सहित जिलेभर के पुलिस अधिकारी, टीआई व पुलिसबल ने डीआरपी लाइन में जमकर होली खेली। एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान लाइन का पूरा स्‍टाफ भी इसमें शामिल था।

होली मिलन समारोह का आयोजन पूरे दो वर्ष बाद डीआरपी लाइन में हुआ। इस कारण पुलिसकर्मियों में भी खासा उत्‍साह देखने को मिला। लाइन में दिनभर होली और रंग-गुलाल बरसा। इस दौरान अधिकारियों ने भी अपने स्‍टाफ के साथ होली खेली।

dhar police holi celebration

होली और धुलेंडी पर शहर की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी दूसरे दिन होली पर्व मनाते हैं। डीआरपी लाइन के अलावा शहर के कोतवाली थाने पर भी पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग खेला। टीआई कोतवाली दीपक चौहान की मौजूदगी में स्‍टाफ ने जमकर होली खेली। कोतवाली थाने पर डीजे की धुन पर पुलिस टीम ने जमकर डांस किया।

प्रतियोगिता का हुआ आयोजन –

डीआरपी लाइन में होली मिलन समारोह के दौरान कई पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ भी पहुंचे। रंग लगाने व नाचने के साथ ही प्रतियोगिताओं का आयोजन भी लाइन में किया गया था।

आरआई दांगी के अनुसार चेयर रेस, रस्साकशी सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन जवानों के लिए किया गया था, जिसमें प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए।

फिल्मी गानों के बीच होली के रंग का आनंद पुलिसकर्मियों ने लिया। यहां पर पुलिस जवानों के लिए वाहन के माध्यम से पानी की बौछार भी की गई। मिलन समारोह दोपहर तक पुलिस लाइन में चलता रहा।



Related