कोरोना टीकाकरणः कैसे होगा शत प्रतिशत, अभी 1.65 लाख लोगों को पहला डोज ही नहीं लगा


अब तक एक लाख 65 हजार 409 लोग टीके की पहली डोज से ही वंचित हैं। इस तरह जिले में अब तक पहले डोज का टीकाकरण ही शत-प्रतिशत नहीं हो पाया है।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar vaccination

धार। शासन द्वारा टीकाकरण को लेकर 31 दिसंबर 2021 तक जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 दिसंबर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का दावा किया गया था। जो दावा अब पूरी तरह से फेल हो चुका है।

दूसरी डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण तो दूर की बात है। अब तक एक लाख 65 हजार 409 लोग टीके की पहली डोज से ही वंचित हैं। इस तरह जिले में अब तक पहले डोज का टीकाकरण ही शत-प्रतिशत नहीं हो पाया है।

ऐसे में अब विभाग द्वारा कोशिश की जा रही है कि वह 31 दिसंबर तक पहली डोज का टीकाकरण शत-प्रतिशत कर दे। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए विभाग द्वारा महाअभियान चलाया गया। बुधवार को महाअभियान के तहत शाम छ: बजे तक 18 हजार लोगों को टीके लगाए गए।

कोरोना टीकाकरण की रफ्तार शुरू से ही धीमी गति रही है। कभी वैक्सीन की किल्लत तो कभी लोगों के मन में भ्रांति की वजह से टीकाकरण समय पर नहीं हो पाया है।

इस बीच अब करोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भी कई जगह अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। हालांकि अभी धार जिला में ओमिक्रॉन के एक भी मरीज सामने नहीं आए हैं और साथ ही साथ धार जिला कोरोना मुक्त है।

हालांकि, जिस तरह से इंदौर में आए दिन करोना के केस बढ़ रहे हैं उससे धार जिले की चिंता अब और भी बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को अब टीकाकरण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। यही सुरक्षा कवच संक्रमण से लड़ सकता है।

अब तक टीकाकरण – 28,19,822
पहली डोज – 14,42,163
दूसरी डोज – 13,77,659
60 प्लस टीकाकरण – 2,82,901
45 प्लस टीकाकरण – 6,05,502
18 प्लस टीकाकरण – 19,31,419



Related