आरटीओ ह्रदयेश यादव ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, 165 बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित


स्कूल में जो आवश्यक सुविधाएं मुहिया करवाई जायेंगी निजी स्कूल के तर्ज पर टूर पर ले जाने का प्रयास करेंगे – ह्रदयेश यादव, आरटीओ अधिकारी


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

आरटीओ ह्रदयेश यादव ने अपना जन्मदिन गोद लिए गए स्कूल में मनाया। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों से चर्चा करते हुए स्कूल के विकास और सुधार के लिए सुझाव मांगे। यादव ने बच्चों की मनोरंजन टूर की इच्छा व्यक्त की और इस पर शिक्षकों से योजना बनाने को कहा। उन्होंने बताया कि पिछले जुलाई में उन्होंने स्कूल गोद लिया था और तब से बच्चों की आवश्यकताओं का ध्यान रख रहे हैं। अपने विचार साझा करते हुए यादव ने कहा, “मेरा जन्मदिन बच्चों के साथ मनाना एक यादगार अनुभव रहा। इससे मुझे बहुत खुशी मिली।”

165 बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित

आरटीओ ह्रदयेश यादव ने देलमी स्कूल में बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया और 165 बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित की। इसके साथ ही बच्चों के लिए विशेष भोजन तैयार किया गया, जिसे उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर साझा किया। यादव ने बच्चों से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा और शिक्षकों से चर्चा करते हुए कहा कि स्कूल में किसी भी प्रकार की समस्या या आवश्यकता हो तो बेझिझक उन्हें बताएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों के लिए जो भी संभव हो सकेगा, वह उनकी टीम द्वारा पूरा किया जाएगा।

जुलाई में लिया स्कूल गोद

गौरतलब है कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले के अधिकारियों को सरकारी स्कूलों को गोद लेकर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। धार आरटीओ ह्रदयेश यादव ने जिले में सबसे पहले इस पहल की शुरुआत करते हुए देलमी स्कूल को गोद लिया। तब से अब तक उन्होंने स्कूल के 165 बच्चों को जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई हैं। स्कूल में बैठने की समस्या को देखते हुए यादव ने बच्चों के लिए टेबल-बेंच और जूते भी प्रदान किए। इस दौरान कलेक्टर स्वयं मौके पर मौजूद थे और अधिकारियों ने बच्चों को अपने हाथों से जूते पहनाए।

निजी स्कूल जैसी सुविधाएं देने का प्रयास

ह्रदयेश यादव ने कहा कि स्कूल में बच्चों को निजी स्कूलों जैसी आवश्यक सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है। साथ ही बच्चों के लिए मनोरंजन टूर का भी आयोजन किया जाएगा। इस टूर को सफल बनाने के लिए शिक्षकों और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में योजना बनाई जाएगी।



Related