रात में हुई बाइक लूट, पुलिस ने दिन में कर लिया आरोपियों को गिरफ्तार


ग्राम सरवनिया के लाखन पिता मांगीलाल बागरी तथा सुनिल पिता सुरेश बागरी निवासी कुसावदा के कब्जे से लूटे गए मोबाइल, नगद राशि भी बरामद हो गई।


DeshGaon
धार Published On :
sadalpur police

धार। महू-नीमच हाईवे पर नागदा की ओर से अपनी मोटरसायकल से अपने गांव शंकरपुरा जिला इंदौर की ओर लौट रहे एक युवक जादू सिंह पिता सरदार राठौर के साथ गुरुवार की रात एक कार में आए तीन बदमाशों ने तकरीबन साढ़े नौ बजे के आसपास लूट की घटना को अंजाम दिया।

बदमाशों ने युवक से हीरो एचएफ डीलक्स नंबर एमपी09वीवाय8488 को ओवरटेक करके अपनी कार उसकी बाइक के आगे लगा दिया और चाकू अड़ाकर उससे मोटरसाइकिल छीन ली।

इतना ही नहीं, उसे अपनी कार में बैठाकर उसे धार रोड की ओर कच्चे रास्ते में ले गए और उससे दो हजार रुपये नगद, दो मोबाइल, पर्स में रखे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि कागजात भी छीन लिए।

बदमाशों ने युवक के कपड़े भी उतरवा लिए और उसकी मोटरसाइकिल व अपनी कार लेकर भाग गए जिसके बाद पीड़ित युवक जैसे-तैसे अधनंगी अवस्था में ही थाने पर रिपोर्ट करने के लिए पहुंचा। थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 392, 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

एसडीओपी देवेन्द्र कुमार यादव द्वारा मौके पर आकर मार्गदर्शन करने पर सभी संभावित मार्गों पर पुलिस टीमें भेजी गईं। बड़नगर रोड की ओर भेजी गई टीम को ग्राम सरवनिया में सूचना मिली कि बीती रात एक सफेद कलर की कार व मोटरसाइकिल रात में दस बजे के आसपास बहुत तेजी से देपालपुर की ओर निकली थी।

इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने देपालपुर रोड के गांवों में तलाशी शुरू की। ग्राम रणावदा में पुलिस को जानकारी मिली कि सफेद कार खेतों में बने बैरागी के घर की ओर गई है। इस सूचना पर पुलिस यहां पहुंची तो पुलिस को रवि उर्फ रविन्द्र से पूछताछ करने पर उसने घटना करना स्वीकार किया।

पुलिस द्वारा सख्ती दिखाए जाने के बाद उसने लूट कर लाई गई मोटरसाइकिल तथा घटना में प्रयुक्त अपनी टाटा टियागो कार बरामद करवाई। ग्राम सरवनिया के लाखन पिता मांगीलाल बागरी तथा सुनिल पिता सुरेश बागरी निवासी कुसावदा के कब्जे से लूटे गए मोबाइल, नगद राशि भी बरामद हो गई।

आरोपियों ने पीड़ित के कपड़े, मोटरसाइकिल की पहचान मिटाने के उद्देश्य से उसका सीट कवर काटकर जला दिया तथा नंबर प्लेट तोड़कर हटा दी। आधे जले सीट कवर तथा पीड़ित के कपड़े बदमाशों की निशादेही पर बरामद किए गए।

लूट की इस घटना का पता लगाने में थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह परिहार के साथ उपनिरीक्षक संजय पुरोहित, ओमप्रकाश बडोनिया, सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम चौहान, रजाक खान, जयंत मुंडले, करण सिंह यादव, प्रआर 154 संजय राव, प्रआर 939 कालुसिंह बामनिया, आर 352 दीपक व आर 906 अभिषेक की उल्लेखनीय भूमिका रही।



Related