DMK आईटी विंग से संबंध रखने वाले शख्स ने ट्विटर पर पोस्‍ट की तिरंगे के अपमान की तस्‍वीर, दर्ज हुई FIR


लिखित शिकायती पत्र में कहा कि आरोपी ने देश में नफरत फैलाने के उद्देश्य से अपमानजनक सामग्री के रूप में ध्वज पर पेशाब करते पोस्ट किया है।


DeshGaon
धार Updated On :
police station bagh

बाग (धार)। भारत के नक्शे व राष्ट्रीय ध्वज पर पेशाब करने की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तमिलनाडु के डीएमके पार्टी के नेता द्वारा अपलोड की गई जिसे लेकर धार के बाग थाना में इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

ऐसी आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किए जाने को लेकर इंटरनेट मीडिया पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले उमरी के युवाओं ने लिखित शिकायती पत्र बाग थाने में दिया गया जिसके बाद पुलिस ने डीएमके के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ बाग थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा के मुताबिक, मामला बुधवार की रात दर्ज किया गया। पुलिस ने तमिलनाडु के ट्विटर अकाउंट होल्डर शफीक नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो कि डीएमके आईटी विंग का पदाधिकारी बताया गया है।

आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले में आगे की जांच की जा रही है। इस संबंध में साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। फिलहाल आरोपी के ट्विटर अकाउंट की जानकारी सायबर सेल द्वारा निकाली जा रही है।

इसी आधार पर नाम और पते की जानकारी मिल पाएगी। साथ ही तकनीकी तौर पर भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इस संबंध में साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच जुलाई को ग्राम उमरी के सीताराम पुत्र जाम सिंह ने यह आपत्तिजनक पोस्ट देखी और फिर उसने यह पोस्ट अपने साथियों को दिखाई जिसके बाद सीताराम अपने साथियों संग बाग थाने पर पहुंचा और लिखित शिकायती पत्र में कहा कि आरोपी ने देश में नफरत फैलाने के उद्देश्य से अपमानजनक सामग्री के रूप में ध्वज पर पेशाब करते पोस्ट किया है।

थाना प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा ने बताया कि राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2, भादंवि 1860 की धारा 153 बी और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।



Related