बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे, अब क्षेत्र में बचे हुए किसान करेंगे बोवनी


मंगलवार से शुरू हुई बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। बारिश के कारण मौसम में भी थोड़ी ठंडक आ गई है जिससे आम लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है।


DeshGaon
धार Published On :
rain water in fields

धार। क्षेत्र में बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे क्योंकि अधिकांश किसानों ने बोवनी कर दी थी, लेकिन कई किसान अभी भी बारिश होने की राह देख रहे थे।

मंगलवार से शुरू हुई बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। बारिश के कारण मौसम में भी थोड़ी ठंडक आ गई है जिससे आम लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है।

बता दें कि कई किसानों के खेत खाली ही पड़े थे लेकिन रिमझिम बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए। बारिश के कारण मौसम में भी ठंडक आ गई। ज्यादातर लोग दिन भर घरों में ही रहे व बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटे की स्थिति रही और राहगीरों को परेशानी हुई।

मंगलवार की सुबह बादलों और कोहरे के साथ शुरू हुई व शाम होते-होते झमाझम बारिश हुई। अनारद व आसपास के गांवों में रिमझिम बारिश शुरू हो गई।

मंगलवार दोपहर एक बजे से बारिश का सिलसिला चलता रहा। बता दें कि कई किसान खेतों में बीज बोवनी के लिए गए मगर बारिश होने से उनकी बोवनी पर पानी फेर दिया।

किसानों ने अपने खाद-बीज को तिरपाल से ढ़ंककर बचाया। लगातार हुई बारिश से पानी खेतों के बाहर चला गया। क्षेत्र में लगभग 4 इंच के लगभग बारिश हो गई है व रविवार से ही पानी लगातार गिर रहा है।

छात्र-छात्राएं भींगते हुए स्कूल से आये –

मानसून की पहली तेज बारिश में स्कूल के विद्यार्थी भी मस्ती करते हुए घर लौटे। सीजन की तेज बारिश ही अब देखने को मिली व इस तेज बारिश में सभी के चेहरे पर रौनक लौटा दी।



Related