इंदौर से भोपाल तक Vande Bharat Train में सफर करने के लिए देने होंगे 810 और 1510 रुपये


Vande Bharat Train: यात्री 28 जून से कर सकते हैं बुक, तीन घंटे 5 मिनट में पूरा करेगी सफर, देर से आई रैक इसलिए नहीं होगा ट्रायल रन।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
vande bharat indore-bhopal train

इंदौर। इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ मंगलवार को होगा जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जारी किए गए टाइम टेबल के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन तीन घंटे 5 मिनट में इंदौर से भोपाल पहुंचेगी।

इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन की ऑनलाइन और काउंटर आरक्षण बुकिंग शुरू हो गई है और इसके लिए यात्रियों को एसी चेयरकार क्लास (सीसी) में यात्री किराया 810 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का किराया 1510 रुपये देना होगा।

वंदे भारत ट्रेन 28 जून से रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। आठ कोच की इस ट्रेन में वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी और एग्जिक्यूटिव श्रेणी के कोच लगे हुए हैं।

ट्रेन इंदौर से सुबह 6.30 बजे चलेगी, जो 9.35 को भोपाल पहुंचेगी। ट्रेन का उज्जैन में पांच मिनट का ठहराव रहेगा। भोपाल से शाम 7.25 बजे चलकर रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन में यात्री एग्जिक्यूटिव श्रेणी के कोच में आरामदायक सफर का मजा ले सकेंगे।

एग्जीक्यूटिव क्लास में रिवॉल्विंग चेयर दी गई है, जो 180 डिग्री तक घूम सकती है और पारदर्शी कांच लगे होने की वजह से उन्हें बाहर का नजारा भी अच्छे से दिखाई देगा। ट्रेन में खाने की सुविधा भी रहेगी।

इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के रैक रविवार शाम को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जिनकी जांच की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, इंदौर से भोपाल के बीच ट्रेन का ट्रायल नहीं किया जाएगा। इसके पीछे इन रैक का देरी से पहुंचना बताया जा रहा है।

उद्घाटन के समय ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 10.30 बजे चलेगी और दोपहर 2.18 बजे इंदौर जंक्शन पहुंचेगी। रास्ते में उद्घाटन वाले दिन ट्रेन भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी और उज्जैन में रुकेगी।

यात्रा को यादगार बनाने के लिए उद्घाटन यात्रा के दौरान पश्चिम रेलवे यात्रियों को कैप और की-चैन जैसी यादगार वस्तुओं के साथ-साथ स्मारिका टिकट भी देगी।



Related