ऑक्सीजन का खाली टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ वायुसेना का C-17 विमान


कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुके इंदौर से करीब चार घंटे की देरी से विमान जामनगर के लिए रवाना हो सका। यह समय इसलिए लगा क्योंकि एयरपोर्ट पर विमान में टैंकर की लोडिंग नहीं हो पा रही थी जिसके कारण तय समय के हिसाब से वायुसेना का विमान जामनगर के लिए उड़ान नहीं भर सका।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
iaf-for-oxygen

इंदौर। कोरोना के हॉट स्पॉट इंदौर में अलग-अलग अस्पतालों में 12 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है। मरीजों के इलाज के लिए इंदौर में हर रोज 100 टन से ज्यादा ऑक्सीजन की मांग है।

ऐसे में समय को बचाने के लिए सरकार ने वायुसेना की भी मदद मांगी है और इसी का परिणाम है कि शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर वायुसेना का विमान C-17 इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा।

यहां से करीब चार घंटे की देरी से विमान जामनगर के लिए रवाना हो सका। यह समय इसलिए लगा क्योंकि एयरपोर्ट पर विमान में टैंकर की लोडिंग नहीं हो पा रही थी जिसके कारण तय समय के हिसाब से वायुसेना का विमान जामनगर के लिए उड़ान नहीं भर सका।

बता दें कि विमान के जरिये इंदौर से जामनगर खाली टैंकर भेजने का मकसद ये है कि समय की बचत की जा सके क्योंकि खाली टैंकर को ट्रक के जरिये यदि गुजरात के जामनगर भेजा जाए तो उसे वहां पहुंचने में करीब 24 से 26 घंटे लग सकते हैं, लेकिन विमान के जरिये हवा में टैंकर पहुंचने में महज 1 घंटे का समय लगता है।

लिहाजा, आने वाले दिनों में ये ही प्रकिया इंदौर में जारी रहेगी क्योंकि इंदौर को प्रतिदिन 100 से 110 टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है, लेकिन आपूर्ति केवल 70 से 80 टन की ही हो पा रही है।

हालांकि, केवल खाली टैंकर ही विमान के जरिये जाएगा और जामनगर से ऑक्सीजन भरकर ट्रक के जरिये सड़क मार्ग से ही लाया जाएगा।

तकनीकी खामियों के बावजूद उम्मीदों से भरी उड़ान का नज़ारा इंदौर के आसमान पर देखने को मिला। जहां से भारतीय वायुसेना का C-17 एयरक्राफ्ट शुक्रवार को एयरपोर्ट से 30 मीट्रिक टन क्षमता का ख़ाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ।



Related