श्रवण कुमार बनकर कमिश्नर ऑफिस पहुंचे कांग्रेसी, की निगमायुक्त के निलंबन की मांग


अपनी मांग रखते हुए कांग्रेसियों ने ना सिर्फ रैली निकाली बल्कि संभागायुक्त कार्यालय के सामने जमकर हंगामा भी किया। इस दौरान कुछ कांग्रेसी श्रवण कुमार भी बनकर आए। बुजुर्गों के पोस्टर को टोकरी में रखकर उसे कंधे पर टांगकर कांग्रेसियों ने घटना का विरोध जताया।


akash-dholpure आकाश धोलपुरे
इन्दौर Published On :
shravan-kumar-indore

इंदौर। इंदौर में नगर निगम द्वारा बुजुर्गां के साथ की गई अमानवीय हरकत को लेकर कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल रखा है। अब इस मामले में निगम आयुक्त को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेसियों ने निगम आयुक्त को हटाने की मांग भी की है।

अपनी मांग रखते हुए कांग्रेसियों ने ना सिर्फ रैली निकाली बल्कि संभागायुक्त कार्यालय के सामने जमकर हंगामा भी किया। इस दौरान कुछ कांग्रेसी श्रवण कुमार भी बनकर आए। बुजुर्गों के पोस्टर को टोकरी में रखकर उसे कंधे पर टांगकर कांग्रेसियों ने घटना का विरोध जताया।

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया, विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, शहर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

देखिये वीडियो – 

कांतिलाल भूरिया और जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर में बुजुर्गां के साथ जो अमानवीय हरकत हुई है, वह बहुत ही निंदनीय है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस मामले को लेकर ये कहने पर कि अध्याय खत्म हो गया है पर आपत्ति भी ली।

उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को पशुओं की तरह खोज-खोजकर गाड़ी में ठूंसना, इतना ही नहीं उन्हें जंगल में ले जाकर धक्का देकर छोड़ा जाना बेहद शर्मसार करने वाला है। अभी भी 12 बुजुर्ग गायब हैं। उन्हें कहां छोड़ा गया है। वे किस हाल में हैं, पता नहीं।

देखिये वीडियो – 

निगम-प्रशासन और सरकार उनका पता लगाए। इस घटना से पूरा देश दुखी है। वहीं इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बुजुर्गों का प्रदेश में सम्मान होना चाहिये और उन्हें लाचार बुजुर्गों को सरकारी संपत्ति घोषित कर उनकी देखभाल सरकार को करनी चाहिए।

इस मामले में निगम प्रशासक और संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा का कहना है कि इस मामले में निगम बेहद संजीदा है और जिन बुजुर्गों के लापता होने की बात कही जा रही है उन्हें भी ढूंढ़वाया जा रहा है। साथ ही सभी बुजुर्गों का मेडिकल चेकअप सहित अन्य सुविधाओं का भी ध्यान दिया जा रहा है।

देखिये वीडियो – 

फिलहाल, कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल को दोषी बताते उन्हें हटाने की मांग की है।



Related