धारः आबकारी व पुलिस ने 23 लाख से ज्यादा का अवैध शराब व महुआ लहान किया जब्त


आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई के दौरान 40 हजार किलोग्राम महुआ लहान, 550 लीटर हाथ भट्टी शराब और कच्ची शराब बनाने के सामान जब्त किए हैं।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :
dhar-excise

धार। धार जिला में आबकारी एवं जिला पुलिस बल द्वारा अवैध शराब व महुआ लहान के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत मंगलवार को भारी मात्रा में अवैध शराब व अन्य सामान जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 23 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।

मंगलवार को धरमपुरी एसडीओपी मोनिका सिंह और सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने धरमपुरी क्षेत्र के बड़ीबूटी नाला एवं छोटीबूटी नाला पर छापामार कार्रवाई की गई।

आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई के दौरान 40 हजार किलोग्राम महुआ लहान, 550 लीटर हाथ भट्टी शराब और कच्ची शराब बनाने के सामान जब्त किए हैं।

dhar-excise-2

टीम द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के अंतर्गत छह और 34 (2) के पांच प्रकरण यानी कुल मिलाकर 11 प्रकरण कायम किए गए।

dhar-excise-3

इस पूरी कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी बंसती भूरिया, देवेश चतुर्वेदी, चंदन सिंह मीणा, राजेश जैन, प्रशांत मंडलोई, दिलीप कनासे, धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव, धरमपुरी थाना प्रभारी सुबोध क्षोत्रिय, मांडव थाना प्रभारी विनय परमार, आबकारी उप निरीक्षक एसएन सिंगनाथ, एकता सोनकर, राजेंद्र सिंह चौहान, रोहित मुकाती, प्रीति मंडलोई, पुलिस उप निरीक्षक विजय वास्केल, गंगा प्रसाद वर्मा, हिना कनेश, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक शंकर सिंह मंडलोई, पदम सिंह भाटी एंव आबकारी धार पुलिस थाना नालछा, धामनोद, मांडव, धरमपुरी के स्टाफ शामिल थे।



Related






ताज़ा खबरें