DFO को वापस बुलाने के लिए बुरहानपुर में वन कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन


वन कर्मचारियों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया और और वन मंत्री और मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन भी सौंपा।


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर।  बुरहानपुर में वन कर्मचारी सरकार से खासे नाराज़ हैं। कर्मचारी अपने डीएफओ अनुपम शर्मा को वापस लाने की मांग कर रहे हैं। उनका पिछले दिनों तबादला कर दिया गया था। कर्मचारियों के मुताबिक शर्मा पूरी ईमानदारी और मुस्तैदी से काम कर रहे थे लेकिन सरकार ने उन्हें बिना कारण ही हटा दिया। इसे लेकर वन कर्मचारियों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया और और वन मंत्री और मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। जिन्होंने सीधे चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही शर्मा को वापस नहीं लाया गया तो वे काम बंद हड़ताल शुरु कर देंगे।

बुरहानपुर में हजारों हैक्टेयर जंगल साफ हो चुका है और वन माफिया अब वन विभाग और पुलिस तक पर हावी हो चुके हैं। इसी बीच पिछले दिनों डीएफओ अनुपम शर्मा का तबादला कर दिया गया। शर्मा की पोस्टिंग दो महीने पहले ही हुई थी और वे वन माफिया को रोकने के लिए काफी प्रयास कर रहे थे।

वन विभाग के कर्मचारी माफिया से परेशान हैं। यहां इन पर सशस्त्र माफिया हमला करते हैं। यह हमला पुलिस पर भी होता रहा है लेकिन इसके बावजूद सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है। यहां के हरे भरे जंगल मैदान बन गए हैं और ऐसा करने वाले जिन लोगों के खिलाफ पिछले दिनों डीएफओ अनुपम शर्मा ने कार्रवाई शुरु की थी।

 



Related