इंदौरः छत्रीपुरा थाने के टीआई सिंघल ने लोगों को दिलवाई महिला सुरक्षा की शपथ


शहर मे महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने अब एक अनूठी पहल शुरू की है। इसी कड़ी में शनिवार को छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के समाजवादी इंदिरा गणेश मंदिर में थाना प्रभारी पवन सिंघल ने खुद मौजूद रहकर लोगों को महिला सुरक्षा के लिए शपथ दिलवाई।


vinay-yadav विनय यादव
इन्दौर Published On :
police-shapath

इंदौर। शहर मे महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने अब एक अनूठी पहल शुरू की है। इसी कड़ी में शनिवार को छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के समाजवादी इंदिरा गणेश मंदिर में थाना प्रभारी पवन सिंघल ने खुद मौजूद रहकर लोगों को महिला सुरक्षा के लिए शपथ दिलवाई।

वहां मौजूद लोगों, बच्चों, युवाओं व महिलाओं ने शपथ ली कि मैं, प्रण करता हूं कि मैं कभी भी किसी भी बालिका/महिला के साथ बदतमीजी, छेड़खानी, मानसिक/शारीरिक हिंसा नहीं करुंगा।

देखिए वीडियो – 

इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में रहवासियों ने हिस्सा लिया और महिलाओं के सम्मान में शपथ ली। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि जब भी किसी महिला को पुलिस की जरुरत हो तो वह बिना डरे पुलिस की मदद लें। हम जनता की सुरक्षा के लिए तो अपनी ड्यूटी करते हैं।

इस दौरान यहां एएसआई हरिद्वार, आरक्षक संजय राठौर, बलराम, सुभाष व रहवासी आशा दूबे, मन्नु तिवारी, संगीता राठौर, सीताबाई राठौर, बृजमोहन गुप्ता, सीताराम राठौर, बाबुलाल राठौर बबन राठौर व समस्त रहवासी मौजूद रहें।



Related