इंदौरः ब्रांडेड कंपनियों के नकली खाद्य पदार्थ बेचने वाले को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार


आरोपी ब्रांडेड कंपनियों के खाद्य पदार्थ की नकल कर उसे बाजार में बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी के घर से दस लाख रुपये कीमत का माल बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-adulteration

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों को बाजार में बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थ के नकली माल सहित एक आरोपी नौशाद खान को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ब्रांडेड कंपनियों के खाद्य पदार्थ की नकल कर उसे बाजार में बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी के घर से दस लाख रुपये कीमत का माल बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि इंदौर के कोयला बाखल पंढरीनाथ क्षेत्र में एमएल ट्रेडर्स के मालिक नौशाद खान द्वारा नकली मिलावटी व अमानक कॉफी, मसाले, मैगी व अन्य घरेलू उत्पाद बाजारों में यह कहकर बेचा जा रहा है कि उसका अनुबंध नेस्ले, मैगी, एवरेस्ट, गोदरेज जैसी नामी कंपनियों से है और इन कंपनियों का माल बेचने के लिए वह अधिकृत है।

हालांकि, क्राइम ब्रांच की छापेमारी के दौरान पता चला कि वास्तव में वह सारा सामान नकली बेचता था जिसका ना किसी कंपनी से कोई अनुबंध था और ना ही वह जो माल बेचता था वो असली था।

नकली मिलावटी खाद्य वस्तुओें को बेचे जाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने कोयला बाखल में नौशाद खान निवासी कोयला बाखल के घर पर छापामार कार्यवाही की जहां पर पुलिस को ब्रांडेड कंपनियों, नेस्ले कॉफी इंडिया लिमिटेड, मैजिक मैगी एवं एवरेस्ट मसाले, हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी, एमसी जॉनसन, गोदरेज, डिटॉल के साथ साथ अन्य घरेलू उत्पाद मिले।

इन सभी सामानों की बारकोड, पैकिंग, प्रिंटिंग, गुणवत्ता एवं अन्य हालमार्क संबंधी पहचान चिन्ह और स्टीकर पूर्णतः अमानक व नकली निकले जो कि देखने में हूबहू असली और ब्रांडेड कंपनियों के समान थे।

आरोपी नौशाद द्वारा कई ब्रांडेड कंपनियों के नामों का दुरुपयोग कर नकली मिलावटी खाद्य एवं अन्य घरेलू उत्पाद बनाकर बाजारों में बेचा जा रहा था जिससे शासन को राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही थी।

इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया ने बताया कि पूछताछ में आरोपी नौशाद ने खाद्य एवं घरेलू उपभोग की वस्तुओं को बिना लिखा पढ़ी और बिना बिल के सूरत (गुजरात) से लाना बताया है।



Related