इंदौरः मज़दूरों की कमाई और भगवान दोनों को ही ले उड़े चोर


इस बार चोरों ने एक श्रमिक सहकारी साख संस्था के अलावा एक मंदिर को भी निशाना बनाया। एक जगह जहां मजदूरों की जमा कमाई चोरी कर ली गई और दूसरी जगह चोरों ने भगवान को ही चुरा लिया। 


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। पिछले कुछ समय में शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। चोर कहीं भी हाथ मारने से नहीं चूक रहे हैं। इस बार चोरों ने एक श्रमिक सहकारी साख संस्था के अलावा एक मंदिर को भी निशाना बनाया। एक जगह जहां मजदूरों की जमा कमाई चोरी कर ली गई और दूसरी जगह चोरों ने भगवान को ही चुरा लिया।

संस्था में चोरों ने यहां रखी अलमारी के ताले तोड़कर 1.80 लाख रूपये चुराए और फरार हो गए।  हालांकि यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके बाद फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

मामला इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र का है। यहां पालदा के कुम्हार भट्टी में श्रमिक सहकारी साख संस्था में चोरी हो गई। जहां चार नकाबपोश चोरों ने सहकारी संस्था को निशाना बनाया और संस्था के मुख्य द्वार के गेट के ताले तोड़कर अंदर स्थित विभाग के दफ्तर के कैबिन के ताले को तोड़ा और अलमारी में रखे पैसे निकाल लिये। ये रुपये रोजमर्रा का काम कर अपनी मजदूरी का पैसा जमा करवाने वाली महिलाओं के हैं।

चोरी की यह पूरी वारदात संस्था में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वहीं अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। संस्था के डायरेक्टर रॉय थामस ने इस बारे में जानकारी ली।  चोरी के दौरान चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को घुमा दिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

जवाहर मार्ग पर स्थित नृसिंह मंदिर में चोरों ने भगवान की मूर्ती को ही चुरा लिया।  वारदात इन्दौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र की है जहां जवाहर मार्ग स्थित नृसिंह मंदिर में देर रात चोरों ने मंदिर में रखी हुई भगवान नृसिंह की अष्टधातु से बनी करीब 10 मूर्तियां चुरा लीं और भाग खड़े हुए।

मंदिर प्रबंधक तारा देवी ने बताया कि चोर करीब रात तीन बजे मंदिर में घुसे। चोरी की गई मूर्तियां काफी कीमती हैं और उन्होंने जब आवाज आने पर देखा तो मूर्तिया मन्दिर में नहीं थीं। मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर हाथ मे मूर्तियों से भरा झोला लिये हुए मन्दिर से बाहर भागते हुए दिखाई दे रहा है। जिसकी शिकायत पंढरीनाथ पुलिस को कर दी गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

 



Related






ताज़ा खबरें