खरगोन पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक ने कहा- टिकट बांटने नहीं भावना व विचार जानने आए हैं


पर्यवेक्षकों ने साफ कहा कि हम टिकट बांटने नहीं कार्यकर्ताओं के विचार-भावना जानने आए हैं, लेकिन यह भरोसा दिलाते हैं कि अबकी बार टिकट भोपाल, दिल्ली से नहीं पर्यवेक्षकों की भेजी रिपोर्ट के आधार पर ही दिए जाएंगे।


kantilal-karma कांतिलाल कर्मा
खरगोन Published On :
khargone-congress-leaders
बैठक में कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश देते पर्यवेक्षक


– दावेदारों के चयन के लिए वार्ड भ्रमण की बनाई रणनीति।
खरगोन। नगरीय निकाय चुनाव में भले ही करीब तीन माह का समय है, लेकिन राजनीतिक दलों ने जीत हासिल करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को सुभिषी हॉस्पिटल परिसर में कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के साथ दावेदारों से भी आमने-सामने बैठकर चर्चा की।

करीब 20 वर्षों के लंबे अरसे से नपा अध्यक्ष की सीट से दूर कांग्रेस इस बार अध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के प्रयास करती नजर आ रही है। पर्यवेक्षकों ने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मनमुटाव भुलाकर पूरी तरह से नगरपालिका चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की।

पर्यवेक्षकों ने साफ कहा कि हम टिकट बांटने नहीं कार्यकर्ताओं के विचार-भावना जानने आए हैं, लेकिन यह भरोसा दिलाते हैं कि अबकी बार टिकट भोपाल, दिल्ली से नहीं पर्यवेक्षकों की भेजी रिपोर्ट के आधार पर ही दिए जाएंगे।

अध्यक्ष पद के लिए पांच तो पार्षद के लिए 104 ने की दावेदारी –

बैठक में पर्यवेक्षकों ने मंच से कहा कि नगरपालिका चुनाव में वार्ड सहित अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के लिए रणनीति तैयार की गई है। इसके तहत दावेदारों की स्थिति जानने वह खुद वार्डों का भ्रमण करेंगे और जनता तय करेगी कि उनके वार्ड से कौन लड़ेगा। इसके लिए वार्डवार भ्रमण कार्यक्रम भी तय किया जा चुका है।

जानकारी अनुसार पर्यवेक्षकों के सामने पांच महिलाओं ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की, जिनमें नीमा गौर, वार्ड 23 पार्षद बेगम बी चौबे, कांता सोनी आदि शामिल हैं जबकि पार्षद पद के लिए 104 से अधिक कार्यकर्ताओं की दावेदारी फिलहाल सामने आई है।

गुटबाजी के चलते 15 महीने में गई सरकार –

दावेदारों से मिलने से पहले प्रदेश महामंत्री व पर्यवेक्षक मनीषा शिरढोणकर, सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत, हरचरण सिंह भाटिया ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। पर्यवेक्षक मनीषा ने कहा कि आपसी गुटबाजी और एक-दूसरे के लिए गड्ढे खोदने का नतीजा है कि हमारी सरकार 15 महीनों में ही चली गई, इसलिए यह लड़ाई टिकट मिलने तक ही रखें, इसके बाद एकजुट होकर विपक्षी के खिलाफ लड़ें।

विधायक रावत ने कहा उम्मीदवारों का चयन सर्वसम्मति से किया जाना पार्टी की प्राथमिकता है ताकि किसी प्रकार की बगावत की स्थिति ना रहे। उन्होंने कहा कि वार्ड में जातीय समीकरण के आधार पर जीताऊ व टिकाऊ उम्मीदवार होना चाहिए ताकि नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनाया जा सके।

khargone-congress
रायशुमारी के दौरान अपनी दावेदारी जताते दावेदार।

विधायक रवि जोशी ने कहा चुनाव को लेकर वार्डवार समिति बनाकर सभी को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक वार्ड में वार्ड निवासी आरक्षित श्रेणी के व्यक्ति को ही टिकट दिया जाए, ताकि बाहरी प्रत्याशी जैसे विरोध की स्थिति ना बने। विधायक जोशी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सदस्यता सूची भी दी जा रही है जो दावेदार 50 सदस्यों को जोड़ेगा पर्यवेक्षक उससे ही रायशुमारी करेंगे।

जिलाध्यक्ष व विधायक झूमा सोलंकी ने कहा कि वर्तमान में दो विचारधाराएं काम कर रही हैं, एक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दूसरी उनके हत्यारे गोडसे की, हमें तय करना है कि हमें किस विचारधारा को आगे लाना है।

ढोल-ताशों से पहुंचे दावेदार –

बैठक को वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह चावला, डॉ. गोविन्द मुजाल्दा ने भी संबोधित किया। दावेदार पर्यवेक्षकों का ध्यान आकर्षित कराने के लिए ढोल-ताशों के साथ बैठक स्थल पहुंचे। संचालन रवि नाईक ने किया और आभार दिनेश पटेल ने माना।

उल्लेखनीय है कि नगरपालिका में 33 वार्ड है, जिसमें 17 महिलाओं और 16 पुरुषों के लिए आरक्षित हैं जबकि अध्यक्ष पद के लिए सामान्य महिला को आरक्षित किया गया है।



Related