खरगोनः मप्र शिक्षक संघ ने शासन के आदेश पर जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन


मप्र शिक्षक संघ ने सोमवार को प्रांताध्यक्ष लछीराम इंगले एवं जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग स्वतंत्र प्रभार के नाम ज्ञापन सौंपकर आदेश वापस लेने की मांग की है।


DeshGaon
खरगोन Published On :
khargone-teachers

कहीं प्रतिशत तय करना मानसिक तनाव का कारण ना बन जाए।
खरगोन। आयुक्त लोक शिक्षण के द्वारा बच्चों को परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाने का आदेश जारी किया गया है, यह लक्ष्य कहीं बच्चों में मानसिक तनाव एवं अवसाद का कारण ना बन जाए।

ऐसी ही चिंता जताते हुए मप्र शिक्षक संघ ने सोमवार को प्रांताध्यक्ष लछीराम इंगले एवं जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग स्वतंत्र प्रभार के नाम ज्ञापन सौंपकर आदेश वापस लेने की मांग की है।

ज्ञापन में प्रदेश की शिक्षा, शिक्षण एवं शिक्षकीय व्यवस्थाओ की जमीनी वास्तविकता से अवगत कराया गया है। सत्र 2020-21 के परीक्षा परिणाम के लिए कक्षा 9वीं में 59 प्रतिशत, कक्षा 10वीं में 64 प्रतिशत, कक्षा 11वीं में 81 प्रतिशत और कक्षा 12 वीं में 73 प्रतिशत परीक्षा परिणाम का उक्त आदेश में निर्धारित अव्यवहारिक लक्ष्य का विरोध किया गया है।

यह कोरोना महामारी की विषम परिस्थिति के प्रतिकूल आदेश है। कोविड-19 के संकट में विद्यालयों में 30 प्रतिशत से भी कम छात्रों की उपस्थिति है।

वास्तव में गैर शैक्षणिक कार्यों पर रोक से शिक्षा गुणवत्ता में आमूल-चूल सुधार संभव है लेकिन विभागीय अधिकारी राजस्व के अधिकारियों के सामने मूकदर्शक बनकर इस ओर सदैव अनदेखी करते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।



Related