अंधे कत्ल का पर्दाफाश, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या


रविवार की सुबह मानपुर थाना क्षेत्र में मिली लाश का पुलिस ने 48 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। युवक की हत्या उसकी ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर कराई थी।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
mhow blind murder

महू। रविवार की सुबह मानपुर थाना क्षेत्र में मिली लाश का पुलिस ने 48 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। युवक की हत्या उसकी ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर कराई थी।
आरोपी युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई तथा बेहोश होने पर गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं।

रविवार की सुबह नंदलाई घाटी के पास अनिल (38 साल) पिता अमोल ठाकुर की लाश संदिग्ध हालत में मिली थी। मृतक निजी टैक्सी चलाता था जो सवारी छोड़ने का कहकर घर से शनिवार की रात को निकला था।

एसपी (पश्चिम) महेश चंद्र जैन ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया तथा नवागत एएसपी पुनीत गेहलोद, एसडीओपी विनोद शर्मा तथा मानपुर थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौर ने टीम बना कर अलग-अलग एंगल पर जांच की और मात्र 48 घंटे में पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर दिया।

एसपी जैन ने बताया कि मृतक का एक आठ वर्ष का लड़का व एक छह वर्ष की लडकी है। पीथमपुर की कंपनी में काम करने के अलावा निजी टैक्सी चलाता था।

शनिवार को आरोपी राहुल ने योजनानुसार अनिल को अपनी पत्नी को कसरावद से लाने के बहाने टैक्सी से ले गया और रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी।

अनिल को नींद आने व बाद में बेहोश होने पर उसकी कपड़े से गला दबाकर हत्या कर दी तथा कैलोद के रास्ते पर लाश को फेंक व कार एक किनारे खड़ी कर दी।

पत्नी का अफेयर बना हत्या का कारण –

इस मामले में मृतक की पत्नी आरती का अपने ही पड़ोस में रहने वाले राहुल से आठ माह पूर्व दोस्ती हुई जो बाद में प्रेम में बदल गई। इसके बाद पति को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई।

पत्नी आरती ने ही प्रेमी राहुल को बताया कि वह नौकरी करने के अलावा टैक्सी चलाने का काम करता है तथा उसे स्प्राइट पीने का शौक है। योजना के अनुसार राहुल ने मृतक अनिल से कहा की कसरावद से उसकी गर्भवती पत्नी को लाना है। इसके बदले में उसे ढाई हजार रुपये भी दिए।

रास्ते में कोल्ड ड्रिंक खरीदी जिसमें अत्यधिक मात्रा में नींद की गोलियां मिला दी। कसरावद पहुंचने पर आरोपी ने कहा कि उसकी बीवी सनावद चली गई है तो दोनों कार लेकर सनावद के लिए रवाना हो गए। गोली का असर होने पर गवली पलासिया में मृतक बेहोश हो गया जहां गला दबाकर हत्या कर दी।

केस सॉल्व करने वाली टीम को इनाम की घोषणा –

इस घटना का पर्दाफाश करने पर एसपी जैन ने पूरी टीम को बधाई दी तथा जवानों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इसमें कमल उईके, प्रताप सिंह, रंजीत, मिकिता चौहान, सोमवती, मुकेश नागर, योगेश रघवंशी, मुन्नालाल, विजय सिंह चौहान व रवि तिवारी का योगदान रहा।



Related






ताज़ा खबरें