महूः छावनी परिषद ने निरस्त किया गैरिसन मैदान पर होने वाला 26 जनवरी का मुख्य आयोजन


इस साल कोरोना संक्रमण के डर के कारण गैरिसन मैदान पर सन्नाटा छाया रहेगा। छावनी परिषद ने कोरोना संक्रमण के कारण गैरसिन मैदान पर होने वाला मुख्य आयोजन निरस्त कर दिया, लेकिन सभी शासकीय कार्यालयों पर ध्वजारोहण जरूर किया जाएगा।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
garrison-maidan-mhow
फोटो सौजन्य - देव कुमार वासुदेवन


महू। कोरोना के कारण इस साल 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर होने वाला सार्वजनिक आयोजन इस बार नहीं होगा और इस कारण गैरिसन मैदान पर सन्नाटा छाया रहेगा। हालांकि, तहसील की सभी कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर परंपरा निभाई जाएगी। युवकों द्वारा शहर में जरूर तिरंगा यात्रा निकाल कर गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।

छावनी परिषद द्वारा प्रतिवर्ष गैरिसन मैदान पर सार्वजनिक गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों विद्यार्थी मार्चपास्ट, पीटी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हैं।

लेकिन, इस साल कोरोना संक्रमण के डर के कारण गैरिसन मैदान पर सन्नाटा छाया रहेगा। परिषद ने कोरोना संक्रमण के कारण गैरसिन मैदान पर होने वाला मुख्य आयोजन निरस्त कर दिया, लेकिन सभी शासकीय कार्यालयों पर ध्वजारोहण जरूर किया जाएगा।

गैरिसन मैदान पर होने वाला यह सबसे बड़ा आयोजन होता है जिसमें हजारों नागरिक मौजूद रहते थे। यह दूसरी बार होगा जब यह मैदान गणतंत्र दिवस पर सुनसान रहेगा। इसके पूर्व 2005 में सुनामी के कारण गणतंत्र दिवस कार्यक्रम निरस्त किया गया था।

भाजपा के युवा नेता अक्षत शर्मा द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा गर्ल्स स्कूल चौराहे से आरंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए हरि फाटक पर समाप्त होगी।

एसडीएम की जगह तहसलीदार करेंगे ध्वजारोहण – 

तहसील कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस पर ध्वारोहण पहली बार होगा और यहां एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार ध्वजारोहण करेंगे क्योंकि यहां पर एसडीएम द्वारा ही ध्वजारोहण किया जाता है लेकिन वर्तमान एसडीएम अभिलाष मिश्रा के अचानक अस्वस्थ होने के कारण अब यहां ध्वजारोहण तहसीलदार धीरेंद्र पाराशर द्वारा किया जाएगा।



Related