खरगोनः मतदाता दिवस के मौके पर नए मतदाताओं को मिले वोटर कार्ड


25 नवंबर के बाद से अब तक एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 36 हजार 443 नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है।


DeshGaon
घर की बात Published On :
khargone-new-voters

खरगोन। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगरपालिका टॉउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ गौरव बेनल ने मुख्य निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया और देश के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के दौरान एक जनवरी 2020 में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाताओं को मतदाता परिचय-पत्र भी प्रदान किए गए।

निवार्चन आयोग ने दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की है। इसके माध्यम से अब जो लोग मतदान केंद्रों तक नहीं जा सकते, उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का अवसर दिया जाएगा।

जिले में 36 हजार 443 नए मतदाता –

निर्वाचन सुपरवाइजर राजेंद्र जोगदंड ने बताया कि 25 नवंबर के बाद से अब तक एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 36 हजार 443 नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है।

इस तरह जिले में अब 13 लाख 69 हजार 102 मतदाता हैं। कार्यक्रम के दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता को सांकेतिक रूप से मतदाता परिचय प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल द्वारा मतदाताओं को बिना लालच, लोभ और बिना डरे मतदान करने के लिए प्रेरक नाटक का मंचन किया गया, जिसको सभी ने सराहा।



Related






ताज़ा खबरें