महू की गलियों से मुंबई फिल्मी दुनिया तक का नेहा का सफर


महू की गलियों से मुंबई फिल्मी दुनिया तक का नेहा का सफर


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :

महू की बेटी नेहा परदेसी अब फिल्मों में नज़र आएंगी। उनका वर्षों का संघर्ष अब रंग लाया है। अब वे फिल्मी दुनिया में कदम रख रहीं हैं और फिलहाल उनके गृह क्षेत्र महू में ही उनकी पहली फिल्म की शूटिंग हो रही है।

ज्यादातर महू वासियों के लिए नेहा परदेसी का नाम जरूर नया होगा लेकिन जल्दी नेहा को सिनेमाघर के बड़े पर्दों पर नजर आएंगी। महू के किशनगंज क्षेत्र में रहने वाली नेहा परदेसी  फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहीं हैं। फिलहाल नेहा की फिल्म जंजाल की शूटिंग चल रही है जो महू के बडगोंदा रोड इलाके में हो रही है।

नेहा परदेसी मूल रूप से महू के रहने वाली हैं जिसका लालन पालन और शिक्षा महू में ही हुई है लेकिन बचपन से ही मॉडलिंग और अभिनय का शौक था और धीरे-धीरे संघर्ष करते हुए नेहा ने अपने कदम मुंबई की फिल्म दुनिया में पहुंची।  नेहा परदेसी ने धारावाहिक छोटी सरदारनी में छोटा सा रोल भी निभाया है। जिससे उन्हें पहचान मिली।

इसके अलावा एड फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है। इसके अलावा वे एक सीरियल में सीबीआई अधिकारी का रोल भी निभा चुकी हैं।  नेहा परदेसी के पास दो और फिल्में हैं जो जल्दी ही आने वाली हैं। लाडली लक्ष्मी तथा शादीबाज में मुख्य किरदार में नजर आएंगी।

नेहा प्रदेश की वर्तमान में फिल्म जंजाल जिसमें मुख्य किरदार निभा रही है इसके डायरेक्टर दिनेश गुर्जर, निर्देशक विक्रम सिंह गुर्जर और उनके हीरो नरेंद्र सिंह हैं, ये फिल्म साइको  थ्रिलर पर आधारित हैं।

नेहा परदेसी ने बताया कि महू के शासकीय कॉलेज में बीकॉम करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग का रास्ता चुना। उनका सफर सन् 2018 से शुरू हुआ काफी उतार चढ़ाव व संघर्षों के बाद 2023 में उन्हें अपनी पहचान बनाने का मौका मिला। वे बताती हैं कि उन्होंने कैमरे के पीछे भी सहायक डायरेक्टर की भूमिका निभाई है।



Related