साढ़े 3 लाख रुपये की 48 पेटी अवैध शराब के साथ हिरासत में लिए गए दो युवक


पलासिया पुलिस ने बुधवार को दो युवकों को हिरासत में लिया है, जो बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से साढ़े तीन लाख से ज्यादा कीमत की 48 पेटी विदेशी शराब बरामद की है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
illegal-liquor-indore

इंदौर। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए इंदौर में लगातार कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान मेडिकल व जरूरी सामान की दुकानों को छूट के अलावा पूरा शहर बंद पड़ा है।

जनता कर्फ्यू के बाद भी कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं। पलासिया पुलिस ने बुधवार को दो युवकों को हिरासत में लिया है, जो बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर जा रहे थे।

अवैध शराब की कथित तौर पर तस्करी में लिप्त आरोपी युवकों से पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जब्त की गई शराब वे कहां से लेकर आए थे और कहां लेकर जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इनके पास से साढ़े तीन लाख से ज्यादा कीमत की 48 पेटी विदेशी शराब बरामद की है।

एसपी (पूर्व) आशुतोष बागरी ने जानकारी दी कि

पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अभिषेक (29 वर्ष) पिता गोविंद गुप्ता निवासी शांति नगर पलासिया और विक्रम कुमावत (31 वर्ष) पिता बालमुकुंद कुमावत निवासी पालदा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बीयर और व्हिस्की की 48 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत 3 लाख 54 हजार रुपये आंकी गई है।



Related






ताज़ा खबरें