खरगोनः जहरीली शराब से दो की मौत, अस्पताल प्रबंधन पर पोस्टमार्टम नहीं करने का आरोप


– अस्पताल प्रबंधन और ग्रामीणों के बयानों में विरोधाभाष।
– एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान बोले – मामले की पड़ताल करेंगे।
– सिविल सर्जन ने कहा – दोनों डायरिया और उल्टी-दस्त के थे शिकार।


kantilal-karma कांतिलाल कर्मा
घर की बात Updated On :
khargone-liquor-death

खरगोन। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रुप से बेची जा रही कच्ची शराब से दो लोगों की मौत एवं करीब दर्जनभर लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। मामला दो दिन पहले का बताया जा रहा है। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है, जिसमें मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद परिजनों ने दाह संस्कार भी कर दिया।

अब ग्रामीणों का आरोप है कि युवकों की मौत शराब पीने से हुई और पोस्टमार्टम नहीं कराया गया जबकि डॉक्टरों का कहना है कि मौत डायरिया और उल्टी-दस्त से हुई इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। मामले की सूचना मिलने पर खरगोन एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान अस्पताल पहुंचे और उन्होंने चिकित्सकों से जानकारी लेने के बाद बीमार लोगों से भी पूछताछ की।

बेवजह जोड़ा जा रहा शराब कांड से मामला – 

दो मृत व्यक्ति में एक को निमोनिया, दूसरे को उल्टी-दस्त कि शिकायत थी। जब मरीजों को जिला अस्पताल लेकर आए तब उनकी हालत गंभीर थी। शराब पीने से बीमार लोगों को दूसरे दिन लाया गया था जबकि मृतक एक दिन पहले भर्ती किए गए थे। उसे बेवजह शराब पीने वालों के साथ जोड़ा जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं। – डॉ. दिव्येश वर्मा, सिविल सर्जन

मिली जानकारी अनुसार गोगांवा थाना क्षेत्र के ग्राम देवला में दो दिन पहले कच्ची शराब पीने से कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ी। ताबड़तोड़ उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां देर रात दो लोगों की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचे एसपी को ग्रामीण सुभाष मसारे ने बताया कि घटनाक्रम में जिला अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही बरती गई, मृत व्यक्तियों का पीएम किए बगैर शव परिजन को सौंपे और परिवार ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

मेडिकल टीम कर रही है जांच – 

इस पूरे मामले में एक मेडिकल टीम जांच कर रही है। लोगों ने शराब पी है या नहीं, इसकी पड़ताल करेंगे। – डॉ. रजनी डाबर, सीएमएचओ, खरगोन

ग्रामीण शराब पीने से मौत होने की बात अब कह रहे हैं। इसकी सूचना जिला अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस विभाग को भी नहीं दी। मामले को लेकर कई प्रश्न उठने लगे हैं। ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि लोगों की तबीयत शराब पीने की वजह से बिगड़ी है। उधर, एसपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया डायरिया के लक्षण दिख रहे हैं। जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी उन्होंने शराब पी थी, यह परिजन बता रहे हैं। मामले की पड़ताल जारी है।

अस्पताल में नहीं हुआ पीएम, सूचना भी नहीं दी – 

शराब पीने से दो लोगों की मौत की सूचना मिली। अस्पताल जाकर परिजनों से बात की है। गांव में जो अवैध शराब बेचता है उसे राउंडअप किया है। दो लोगों की मौत के बाद अस्पताल में पीएम नहीं हुआ। सूचना भी नहीं दी। जांच जारी है। – शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी, खरगोन

khargone-death

पुलिस व आबकारी विभाग में मचा हड़कंप –

शराब के कारण हुई मौत के बाद पुलिस व आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। खबर लगते ही गोगांवा पुलिस ग्राम देवला पहुंची। आबकारी का दल भी गया। यहां अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक शख्स को राउंडअप किया गया है। इसके अलावा आखापुर गांव से भी अवैध रूप से शराब बनाने वाले कुछ लोगों को पकड़ा है।



Related