रबी की बोवनी से पहले हरदा क्षेत्र के लिए गुरुवार को छोड़ा जाएगा नहर में पानी


हरदा क्षेत्र के लिए गुरुवार से नहर में पानी छोड़ा जाएगा। इससे इटारसी, सिवनी व मालवा क्षेत्र के किसानों को भी पलेवा करने में लाभ मिलेगा। पलेवा के बाद ही रबी की बोवनी शुरू हो सकेगी। बीती रात हुई बारिश से खाली खेतों में पलेवा का फायदा हुआ है।


DeshGaon
नर्मदापुरम Updated On :
water in canal

होशंगाबाद। हरदा क्षेत्र के लिए गुरुवार से नहर में पानी छोड़ा जाएगा। इससे इटारसी, सिवनी व मालवा क्षेत्र के किसानों को भी पलेवा करने में लाभ मिलेगा। पलेवा के बाद ही रबी की बोवनी शुरू हो सकेगी।

बीती रात हुई बारिश से खाली खेतों में पलेवा का फायदा हुआ है। वहीं जो धान और सोयाबीन की फसल कट रही है उन किसानों को आंशिक नुकसान होना बताया जा रहा है। कृषि विभाग के अनुसार संभाग में इस बार 8 लाख 50 हजार हेक्टेयर में रबी की बोवनी होगी।

क्षेत्र में पर्याप्त बारिश होने से किसानों और कृषि विभाग का ध्यान इस बार फिर गेहूं की बोवनी की और ज्यादा है। चना का रकबा भी बढ़ने की संभावना बताई जा रही है। इस माह के अंत तक बोवनी तेज हो जाएगी।

संभाग के तीनों जिलों में बोवनी का लक्ष्य तय होने के बाद यह बात सामने आ रही है कि होशंगाबाद जिले में इस बार फिर सबसे अधिक गेहूं की बोवनी होगी।

होशंगाबाद, हरदा और बैतूल में 7 लाख 20 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बोवनी होना है। जिसमें होशंगाबाद जिले में करीब 2 लाख 90 हजार, हरदा में 1 लाख 70 हजार और बैतूल में 2 लाख 50 हजार हेक्टेयर में होगी।



Related