हटाः आयुष्मान भारत योजना के तहत शिक्षक बने हेल्थ व वेलनेस एंबेसडर


डाइट में आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण में जिले से 240 शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन किया गया है जिनको 23 फरवरी से 25 मार्च तक 6 चरणों मे गतिविधि आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।


विनोद पटेरिया विनोद पटेरिया
दमोह Updated On :
diet-hata

हटा/दमोह। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयोजित स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम में जिले के शिक्षकों को विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संबंधी आदतों, समस्याओं और उनके बचाव के कारगर उपाय की वैज्ञानिक व तार्किक जानकारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हटा में प्रशिक्षण के माध्यम से दी जा रही है।

डाइट में आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षण में जिले से 240 शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन किया गया है जिनको 23 फरवरी से 25 मार्च तक 6 चरणों मे गतिविधि आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

ये शिक्षक प्रशिक्षण के उपरांत सिखाई गई गतिविधियों के अनुसार अपने-अपने स्कूलों में एक छात्र व एक छात्रा को मैसेंजर बनाकर सभी विद्यार्थियों तक पहुंच बनायेंगे।

एनसीईआरटी द्वारा तैयार राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य संगठन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन समर्थित 11 मॉड्यूल पर आधारित विषय सामग्री में किशोर विद्यार्थियों की समस्याओं, आवश्यकताओं और जिज्ञासाओं से सभी को चरणबद्ध तरीके से राज्य स्तरीय प्रशिक्षक माधव पटेल व राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य संगठन के कुलभूषण सिंह ग्वालियर द्वारा प्रशिक्षण प्रभारी एके सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है जिसमें तकनीकी सहयोग मनीष दीक्षित द्वारा किया जा रहा है।

hata-teachers-news

प्रशिक्षण की सतत निगरानी, निर्देशन व सहयोग राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य संगठन के राज्य प्रतिनिधि आनंद, जिला शिक्षा अधिकारी एचएन नेमा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह, प्राचार्य डाइट केएल तंतुवाय व डीसीएम ऋषि कुमार द्वारा किया जा रहा है।



Related