दमोहः पुलिस ने ईसाई मिशनरी स्कूल के गेट पर रातोरात खड़ी कर दी दीवार, प्राचार्य ने लगाया बिना नोटिस कार्रवाई का आरोप


दमोह पुलिस अधीक्षक बोले- स्कूल प्रबंधन अपने गेट का उपयोग करे, स्कूल प्राचार्य सिस्टर सूफी भारती बोलीं- हमें कोई सूचना नहीं दी गई।


DeshGaon
दमोह Published On :
St_ Joseph's Senior Secondary School

दमोह। दमोह शहर में सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल नामक एक निजी स्कूल के सामने आम रास्ता से गुजरने के लिए स्कूल के गेट पर पुलिस विभाग ने रातोरात दीवार खड़ी दी जिससे छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और स्कूल प्रबंधन को अवकाश घोषित करना पड़ा।

स्कूल की प्रिंसिपल ने आरोप लगाया है कि पुलिस विभाग ने इस कार्रवाई की पहले से कोई सूचना नहीं दी, जबकि दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने मामले को लेकर कहा है कि स्कूल को अपने गेट का इस्तेमाल करना चाहिए।

जानकारी के मुताबिक, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने आम रास्ता के लिए पुलिस विभाग की जमीन पड़ी हुई है। इस जमीन से ही लगभग 30 वर्षों से स्कूल आने जाने का आम रास्ता बना हुआ है।

इस रास्ते पर ही अचानक गुरुवार की देर रात पुलिस विभाग ने स्कूल के मुख्य गेट पर दीवार का निर्माण कर उसे बंद कर दिया, जिस कारण से स्कूल में आने-जाने का रास्ता ही बंद हो गया।

st._josephs_senior_secondary_school_main_gate

बताया जा रहा है कि स्कूल का जो मुख्य दूसरा गेट है उसमें इतनी जगह नहीं होने के कारण वैसे भी छात्र-छात्राओं को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इस गेट के अलावा ही छात्र-छात्राएं व अन्य स्कूल कर्मचारी इस मुख्य गेट का बीते कई सालों से इस्तेमाल करते आ रहे थे जिसके अचानक बंद कर दिए जाने के कारण अब उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस विभाग ने नहीं दी कोई सूचना –

पुलिस विभाग द्वारा उन्हें इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई थी और रातोरात इस गेट को बाउंड्री वॉल निर्मित कर बंद कर दिया गया। – सिस्टर सूफी भारती, प्राचार्या, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल

जमीन पुलिस की है और इसकी जरूरत है –

यह जमीन पुलिस विभाग की है और अब विभाग को इसकी जरूरत है, जिस कारण से इसे बंद किया गया है। स्कूल का मुख्य गेट दूसरी ओर से है। स्कूल प्रबंधन को अपने ही गेट का उपयोग करना चाहिए। – राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, दमोह



Related