अमित शाह तय कर रहे मध्यप्रदेश में चुनावी रणनीति, पंद्रह दिनों में दूसरा दौरा


आधी रात तक चली बैठक, आने वाले दिनों में कई और दौरे संभव


DeshGaon
राजनीति Updated On :

प्रदेश में चुनाव नजदीक हैं और भारतीय जनता पार्टी इसकी रणनीति तैयार करने में जुट गई है। इससे पहले फिलहाल दिखाई दे रही बड़ी एंटी इन्कंबेंसी से निपटने के लिए बड़े नेता खुद काम कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव की रणनीति को तैयार करने के लिए प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ बैठक की। बीते पंद्रह दिनों में वे इस कारण दूसरी बार वे बैठक के लिए बुधवार को भोपाल पहुंचे। यहां के बीजेपी दफ्तर में शाह ने करीब 3 घंटे तक नेताओं के साथ बैठक की। यह बैठक आधी रात तक चली। इस बैठक में चुनावों के लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं। इसके तहत कई नई समितियों का गठन किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बैठक में पार्टी की प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी बात हुई। अमित शाह ने 11 जुलाई को भोपाल में बैठक के दौरान बीजेपी नेताओं को जो टास्क दिए थे, उस पर भी चर्चा की। शाह ने कहा कि इन्हें लेकर अधूरे काम जल्द पूरे करने को कहा है। शाह ने चुनावी रोडमैप को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए है। अब शाह का तीस जुलाई को उज्जैन और फिर बुरहानपुर का कार्यक्रम बन सकता है। बुरहानपुर में नए भाजपा दफ्तार का भूमिपूजन होना है।

इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,  प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, महामंत्री बीएस संतोष और मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत पार्टी के सीनियर नेता मौजूद रहे।

 

  



Related